दावा: मैं नोटबंदी से लेकर तमाम गलत निर्णय पर चुप था। जिस दिन मैंने सरकार की पोल खोलदी, मुझे हटाने की धमकी देने लगे।
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की फोटो के साथ वायरल होता क्वोट दरअसल झूठा है। फ़ेसबुक के '
I SUPPORT RAVISH KUMAR' नामक पेज पर इस पोस्ट को 3 हज़ार बार से ज़्यादा शेयर किया जा चुका है।
Full View बूम ने इस कैप्शन की जांच के लिए जब भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रवक्ता जोस कट्टूर से बात की तो पता चला की पटेल का इस क्वोट से कोई सरोकार नहीं । उन्होंने कहा की, "आये दिन इस तरह के क्वोट वायरल होते रहते है , इनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है"