सोशल मीडिया पर सोमवार को खेले गए आई पी एल मैच की एक वीडियो का क्लिप वायरल हो रहा है | सोमवार को किंग्स एलेवेन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच की इस वीडियो क्लिप में 'चौकीदार चोर है' के नारो को सुना जा सकता है |
व्हाट्सप्प पर वीडियो हुआ वायरल
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'शाकिर भगासरन' नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है जहाँ इसे 200 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
फ़ेसबुक पर यह पोस्ट काफ़ी जगह वायरल है।
इस क्लिप को ट्वीट भी किया गया है।
IPl_ मे सुनिए..
— Dr VINEET KUMAR GARG (@Drvineetgarg65) March 26, 2019
*चोकीदार चोर है*
*देश का नारा*..
जयपुर के IPL मैच में ये कारनामा हुआ ....
☺️☺️ pic.twitter.com/fBuSsYfzqc
फैक्टचेक
चौकीदार चोर है का नारा राहुल गाँधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कई बार इस्तेमाल किया गया है | मैच के दौरान दर्शको में से भी किसी ने दरअसल यही नारा लगाया था |
राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनटकट द्वारा वाइड गेंद फेंके जाने पर वीडियो क्लिप के बैकग्राउंड में 'चौकीदार चोर है' के नारे को सुना जा सकता है। मैच में जब पंजाब का स्कोर 160 रनो पर 3 विकेट था तब 5 सेकंड के लिए इसे सुना जा सकता है।
बूम ने हॉटस्टार ऐप पर अपलोड किए गए पांच घंटे के मैच वीडियो के माध्यम से जाना और पाया कि चौकीदार चोर है के नारे वास्तव में लगे थे । 2.30.32 टाइम स्लॉट पर इस नारे को साफ़ सुना जा सकता है।