दो तस्वीरों को मॉर्फ़ करके एक बार फ़िर से फ़ेक न्यूज़ वायरल करने की कोशिश की गयी है | जहां एक ओर है सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य 'स्टैचू ऑफ यूनिटी', वहीँ दूसरी तरफ है उसकी परस्पर विरोधाभासी तस्वीर: एक गरीब महिला के अपने बच्चों को फुटपाथ पर खाना खिलाती हुई तस्वीर | दोनों तस्वीरों को एक ही फ्रेम में मॉर्फ़ करके कथित असामानताओं को उजागर करने की कोशिश की गयी है | हालाँकि यह पोस्ट फ़ेक है और इस पोस्ट में एक गरीब महिला को फुटपाथ पर अपने दो बच्चों को खाना खिलाते देखा जा सकता है | इसी मार्मिक तस्वीर की पृष्ठभूमि में हम पटेल की 182 मीटर ऊँची मूर्ति भी देख सकते हैं | मॉर्फ़ की गयी इस तस्वीर को इस सन्देश के साथ ट्वीट किया गया है: "ये तस्वीर अवाक् कर देती है ...| "
ट्वीट के आर्काइव्ड संस्करण को देखने के लिए
यहां क्लिक करें | आपको बता दें की महिला और बच्चों की मूल तस्वीर फरवरी 26, 2010 , को अहमदाबाद में रायटर्स के फोटोग्राफर अमित दवे द्वारा ली गई थी | रॉयटर्स द्वारा छपी गयी मूल तस्वीर देखने के लिए
यहां क्लिक करें | फिलहाल दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति, स्टैचू ऑफ यूनिटी , का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटेल जयंती - अक्टूबर 31 - को किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने 2,989 करोड़ रुपये की लागत से इस मूर्ति का निर्माण किया है। (इस बारे में
यहां और पढ़ें)