दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है | इस तस्वीर में केजरीवाल अजीब सी वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं | शुभ पंडित नामक फ़ेसबुक यूज़र के पेज से शेयर की गयी इस तस्वीर के साथ यह मैसेज भी है: ये क्या है बे |
इस तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर कुछ लिंक सामने आते हैं |
केजरीवाल की इस तस्वीर पर काफ़ी लोगो ने टिप्पणी भी की है।
फैक्ट चेक
जब हमने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो असली तस्वीर सामने आई | केजरीवाल इसमें साधारण सी शर्ट और पैंट में अपनी पत्नी के साथ खड़े नज़र आते हैं | इस तस्वीर को ट्वीट भी किया गया है |
यह तस्वीर दरअसल वर्ष 2017 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ली गई थी । केजरीवाल को इस तस्वीर में अपनी पत्नी के साथ भारतीय तिरंगे के सामने खड़े देखा जा सकता है | ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को कमैंट्स के जरिये ट्रोल करने की भी कोशिश की जा रही है।
आप असली तस्वीर को यहाँ देख सकते हैं। इस तस्वीर को आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टैग भी किया गया है |
राशन कार्ड कितनो का बनेगा। pic.twitter.com/Nuyclyu7VL
— आशुतोष Pandey (@Pandey48996080) August 24, 2017
हालांकि अगर आप असली तस्वीर पर लिखे गए कमैंट्स को पढ़े तो वहाँ भी केजरीवाल को ट्रोल करने की कोशिश की गयी है |