पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘अब तक’ ने 5 मार्च, 2019 को दावा किया था कि भारतीय सेना की 21 सिख रेजिमेंट ने भारत के लिए लड़ने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्टिंग के दौरान अब तक ने रिपब्लिक टीवी के एक स्क्रीनशॉट के साथ ट्विटर यूज़र गुरमीत कौर के ट्वीट के हवाले से दावा किया कि '21 सिख रेजिमेंट ने भारत के लिए लड़ने से इनकार कर दिया है।'
देखने के लिए यहां क्लिक करें, और आर्काइवड वर्शन के लिए यहां देखें।
कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इसे सच मान लिया गया और शेयर करने के साथ ट्वीट भी कर दिया गया था जिसके बाद यह काफ़ी वायरल हो गया।
देखने के लिए यहां क्लिक करें, और आर्काइवड वर्शन के लिए यहां देखें।
फैक्टचेक
बूम ने स्क्रीनशॉट को एनालाइज़ किया तो पाया कि इसे फ़ोटोशॉप किया गया है, जैसा कि टेक्स्ट मॉर्फेड लगता है।
आपको बता दें की रिपब्लिक टी.वी. ने 3 मार्च, 2019 या 4 मार्च, 2019 को शाम 4:49 बजे ऐसी कोई खबर नहीं दी है।
रिपब्लिक टीवी के रणनीतिक मामलों के कंसल्टिंग एडिटर मेजर गौरव आर्य (सेवानिवृत्त) ने ट्विटर पर कहा कि स्क्रीनशॉट नकली था।
फ़िलहाल लेख हटा दिया गया है
बूम ने यह भी पाया कि ट्विटर यूज़र्स द्वारा इस ओर ध्यान दिलाने के बाद पाकिस्तानी चैनल अब तक ने अपना लेख हटा दिया है |
भारतीय सेना ने भी इस ख़बर को फ़र्ज़ी बताया था।
भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी पीआई) ने भारतीय सेना की इकाइयों के खिलाफ फ़ैलाये जा रहे झूठे और दुर्भावनापूर्ण ख़बरों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ट्वीट किया है ।