भारत में हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद बलूचिस्तान में जश्न होते दिखाया जा रहा यह वीडियो झूठ है।
वीडियो जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में शूट किया गया था जिसमें स्थानीय लोगों के साथ भाजपा उम्मीदवार सोफ़ी यूसुफ़ नामांकन दाखिल करने जा रहे थे । इसी तरह का एक वीडियो 31 मार्च 2019 को बीजेपी जम्मू और कश्मीर नामक अकाउंट - एक वेरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल - से भी ट्वीट किया गया था |
ट्वीट के साथ दिए गए टेक्स्ट में लिखा है, “नारेबाजी के बीच, महिलाओं सहित हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार श्री सोफ़ी यूसुफ़ ने अनंतनाग में नामांकन पत्र फ़ाइल किया।”
हालांकि उसी रैली की एक और क्लिप अब एक भ्रामक कैप्शन के साथ साझा की जा रही है जो व्यंग्यात्मक रूप से बताती है कि बीजेपी ने पाकिस्तान में एक शाखा खोली है। भ्रामक कैप्शन में लिखा गया है, “भाजपा की पाकिस्तान मे पहली शाखा खुल चुकी है। भारत में तो अक्सर ग़द्दार भारतीय पाकिस्तानी झंडे लहराते रहे है पर आज तबियत ख़ुश हो गई ये दृश्य देखकर।”
पोस्ट का अर्काइव्ड वर्शन को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहा है ।
वीडियो को पहले SM Hoaxslayer द्वारा खारिज किया जा चूका है । वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो में भाजपा उम्मीदवार सोफ़ी यूसुफ़ हैं । दाईं ओर की तस्वीर
यूसुफ़ के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल से मिली है ।
इसी तरह नारे लगाती भीड़ को दोनों वीडियो में देखा जा सकता है, जो संकेत देते हैं कि यह एक ही दिन के हैं।
सोफ़ी यूसुफ़ जो कश्मीर के अनंतनाग से चुनाव लड़ रहे थे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी से हार गए हैं ।