ये क्या है @sambitswaraj जी! थोड़ी शरम तो बाकी रहने दीजिए। #KisanKrantiYatra pic.twitter.com/tyhyt9vnYv
— Avinash Das (@avinashonly) October 3, 2018
दावा : क्या भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किसानो को गद्दार कहा ? रेटिंग : झूठ सच्चाई: तस्वीर को ध्यान से देखने पर पर ये साफ़ पता चलता है की ये फ़ोटो मॉर्फेड है | सोशल मीडिया पर जाने-माने लेखक और निर्देशक अविनाश दास के ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया जिसमे संबित पात्रा और #किसानयात्रा को टैग कर दास ने संपूर्ण घटना पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। ट्वीट किये गए पोस्ट में ABP न्यूज़ के टेम्पलेट पर चैनल के लोगो के साथ ब्रेकिंग न्यूज़ में संबित पात्रा की तस्वीर के साथ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है कि: "दिल्ली में घुसने वाले किसान नहीं ये गद्दार है। संबित पात्रा।" हम आपको बता दें की किसानों ने 23 सितंबर को हरिद्वार-से-दिल्ली विरोध मार्च शुरू किया था और प्रदर्शन स्थल के तौर पर दिल्ली के किसान घाट को चुना था | पोस्ट में पात्रा की तस्वीर और उसकी बगल में लिखे वाक्य का कोई सम्बन्ध नहीं दिखाया गया है |
No such Press Conference was ever held by @BJP4India
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 4, 2018
This is a photoshopped,fake news propagated by a verified Twitter handle to further vested interests & cause disharmony in the country
I sincerely request @TwitterIndia to take stringent action against the verified handle! https://t.co/tU0w2SCrpL