फैक्ट चेक

क्या संबित पात्रा ने किसानो को गद्दार कहा ?

अविनाश दास के ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर वायरल ।

By - Ashraf Khan | 4 Oct 2018 4:28 PM IST



दावा : क्या भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किसानो को गद्दार कहा ?   रेटिंग : झूठ   सच्चाई: तस्वीर को ध्यान से देखने पर पर ये साफ़ पता चलता है की ये फ़ोटो मॉर्फेड है |   सोशल मीडिया पर जाने-माने लेखक और निर्देशक अविनाश दास के ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया जिसमे संबित पात्रा और #किसानयात्रा को टैग कर दास ने संपूर्ण घटना पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। ट्वीट किये गए पोस्ट  में ABP न्यूज़ के टेम्पलेट पर चैनल के लोगो के साथ ब्रेकिंग न्यूज़ में संबित पात्रा की तस्वीर के साथ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है कि: "दिल्ली में घुसने वाले किसान नहीं ये गद्दार है। संबित पात्रा।"   हम आपको बता दें की किसानों ने 23 सितंबर को हरिद्वार-से-दिल्ली विरोध मार्च शुरू किया था और प्रदर्शन स्थल के तौर पर दिल्ली के किसान घाट को चुना था |   पोस्ट में पात्रा की तस्वीर और उसकी बगल में लिखे वाक्य का कोई सम्बन्ध नहीं दिखाया गया है |  

  संबित पात्रा के ट्वीटर हैंडल को देखने से पता चलता है की उन्होंने हाल-फिलहाल में ऐसा कोई बयान इस सोशल मीडिया साइट पर नहीं दिया है | फेसबुक पर भी यही पोस्ट पात्रा की तस्वीर के साथ वायरल होता नज़र आ रहा है। KTSK एंटरटेनमेंट पेज जिसे 1 करोड़ 74 लाख लोग फॉलो करते है इस तस्वीर को काफी शेयर किया जा रहा है। विथ आई.एन.सी नामक फेसबुक पेज पर यह पोस्ट लगभग 5,000 बार शेयर किया जा चूका है।  
  गौरतलब है की संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा: "इस तरह की कोई प्रेस कांफ्रेंस कभी हुई नहीं। यह एक फोटोशॉप , फेक न्यूज़ है जिसे एक वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से प्रचारित किया जा रहा है। निहित स्वार्थ के तहत देश के माहौल को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है।  संबित पात्रा ट्विटर इंडिया से आग्रह कर इस हैंडल के खिलाफ कार्यवाही की गुज़ारिश भी की।



Tags:

Related Stories