रतन टाटा एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें दावा है कि रतन टाटा ने कहा: "आखिर पाकिस्तान जैसा आतंकी देश भारत में कांग्रेस सरकार क्यू चाहता है "सभी भारतीय विचार करे""| आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है |
रतन टाटा भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं | उनके उद्योगों में टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज़, एयरलाइन्स में भागीदारी, स्टील उद्योग में भागीदारी शामिल है | यह पहली बार नहीं है जब इनके नाम से कोई फ़र्ज़ी बयान वायरल हो रहा है | कई महीनों से कई तरह के सांप्रदायिक बयान रतन टाटा के नाम पर सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं | कुछ महीनो पहले एक बयान और वायरल हुआ था जिसमें रतन टाटा का नाम इस्तेमाल कर लिखा गया था कि उन्होंने कहा: "65 सैनिक की मौत से जिस देश के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी हो, उस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता हैं" |
पोस्ट्स नीचे देख सकते हैं और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
बूम ने पहले भी वायरल फ़र्ज़ी बयान पर लेख लिखा है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इन दावों से कीवर्ड्स लेकर गूगल खोज किया परन्तु कहीं भी कोई भी बयान नहीं मिला जो इस वायरल दावे से मेल खाता हो |
बूम ने रतन टाटा द्वारा दिए गए कई इंटरव्यू देखे जिनके वीडिओज़ यूट्यूब पर मुख्य धारा कि मीडिया द्वारा प्रकाशित हैं | इनमें से किसी भी इंटरव्यू में टाटा ने कांग्रेस विरोधी या पाकिस्तान के बारे में बुरा नहीं कहा |
उन्होंने फरबरी में भारतीय वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किये हमले - जिसमें भारत ने कई आतंकी अड्डों को कथित तौर पर हटा दिया था - के बारे में एक ट्वीट किया था | ट्वीटर पर भी उनका आखिरी ट्वीट मार्च 2019 का है |
किसी भी ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान को आतंकी देश या कांग्रेस से जोड़ने जैसी कोई बात नहीं कही है |