फैक्ट चेक

रतन टाटा के नाम से कांग्रेस को पाकिस्तान से जोड़ने वाला यह बयान फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया कि रतन टाटा ने ऐसा कभी नहीं कहा एवं मुख्य धारा के मीडिया संस्थानों ने इस सन्दर्भ में कोई लेख नहीं लिखा

By - Saket Tiwari | 19 Oct 2019 4:30 PM IST

Ratan Tata-Fake quote

रतन टाटा एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें दावा है कि रतन टाटा ने कहा: "आखिर पाकिस्तान जैसा आतंकी देश भारत में कांग्रेस सरकार क्यू चाहता है "सभी भारतीय विचार करे""| आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है |

रतन टाटा भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं | उनके उद्योगों में टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज़, एयरलाइन्स में भागीदारी, स्टील उद्योग में भागीदारी शामिल है | यह पहली बार नहीं है जब इनके नाम से कोई फ़र्ज़ी बयान वायरल हो रहा है | कई महीनों से कई तरह के सांप्रदायिक बयान रतन टाटा के नाम पर सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं | कुछ महीनो पहले एक बयान और वायरल हुआ था जिसमें रतन टाटा का नाम इस्तेमाल कर लिखा गया था कि उन्होंने कहा: "65 सैनिक की मौत से जिस देश के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी हो, उस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता हैं" |

पोस्ट्स नीचे देख सकते हैं और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |

Ratan Tata Fake quote FB post
Full View
Ratan Tata quote viral on Tweeter
ट्वीटर पर वायरल समान दावे

बूम ने पहले भी वायरल फ़र्ज़ी बयान पर लेख लिखा है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं |

https://www.boomlive.in/photoshopped-tweet-claims-ratan-tata-took-a-swipe-at-pm-modi/

फ़ैक्ट चेक

बूम ने इन दावों से कीवर्ड्स लेकर गूगल खोज किया परन्तु कहीं भी कोई भी बयान नहीं मिला जो इस वायरल दावे से मेल खाता हो |

बूम ने रतन टाटा द्वारा दिए गए कई इंटरव्यू देखे जिनके वीडिओज़ यूट्यूब पर मुख्य धारा कि मीडिया द्वारा प्रकाशित हैं | इनमें से किसी भी इंटरव्यू में टाटा ने कांग्रेस विरोधी या पाकिस्तान के बारे में बुरा नहीं कहा |

उन्होंने फरबरी में भारतीय वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किये हमले - जिसमें भारत ने कई आतंकी अड्डों को कथित तौर पर हटा दिया था - के बारे में एक ट्वीट किया था | ट्वीटर पर भी उनका आखिरी ट्वीट मार्च 2019 का है |



किसी भी ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान को आतंकी देश या कांग्रेस से जोड़ने जैसी कोई बात नहीं कही है |

Tags:

Related Stories