दावा: "कश्मीर पर भारत अपना हक़ छोड़ दे, कश्मीर के लोग आज़ादी चाहते हैं।"
"यह आदमी देशद्रोही नही तो क्या है"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: यह न्यूज़ क्लिप झूठी है। बूम ने गूगल रिवर्स इमेज टूल के ज़रिये इस क्लिप के सच को स्थापित किया है।
फ़ेसबुक पर मंद मोहन नामक अकाउंट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शीर्षक के साथ इस न्यूज़ पेपर क्लिप को वायरल किया जा रहा है। इस पोस्ट को 4000 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
इस न्यूज़ पेपर क्लिप में ना तो कोई तारीख लिखी हुई है और ना तो इस आर्टिकल में व्याकरण सही तरीके से इस्तेमाल किया गया है । इस न्यूज़ आर्टिकल में मुख्यमंत्री केजरीवाल को “केजरी” कहकर संबोधित किया गया है ।
ऋषि बगरी और अन्य ट्विटर यूज़र्स ने इस पेपर क्लिप को ट्वीट किया है।
Arvind Kejriwal has got invite to speak on Kashmir issue from Pakistan PM Nawaz Sharif
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) February 7, 2014
Guess Why no invite 2 Modi ? pic.twitter.com/mUxdgoVEfG
"पाकिस्तान में जलाये गए भारतीय ध्वज"
इस न्यूज़ क्लिप में पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तस्वीर के साथ कॉलम में आप उसी ब्लॉक को देख सकते हो जो अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर के साथ फ़ेसबुक पर वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री बनने की सोच रखने वाला कंजरी अली का बस चले तो दिल्ली को भी बेच दी pic.twitter.com/wAxIJkm6Ei
— RaviNEGI4BJP (@ravinegi4bjp) June 23, 2018
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की तस्वीर के साथ वायरल होती न्यूज़ क्लिप दिए गए न्यूज़ आर्टिकल से भी मेल खाती है जिसे यहाँ पढ़ा जा सकता है।
इस तरह की न्यूज़ क्लिप के तथ्य और प्रामाणिकता को जांचने के लिए क्लिप के लेख से किसी भी वाक्य को लेकर उसे गूगल सर्च कर जरूर जाँच ले। ज्यादातर ई-पेपर वाले अंश संस्थानों के न्यूज़ रिपोर्ट के ऑनलाइन संस्करण में मौजूद होते हैं और खबर के सच होने पर दिखाई भी देते हैं।