HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों के झगड़े के दावे से पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अंडर-19 विश्व कप 2020 के फाइनल मैच का है. इसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत 20 फरवरी को हुए भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच से कोई संबंध नहीं है.

By -  Shivam Bhardwaj |

24 Feb 2025 4:32 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 20 फरवरी को आयोजित भारत-बांग्लादेश मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का है जब फाइनल मैच में बांग्लादेश की जीत के बाद खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक का वीडियो वायरल हुआ था. 

पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन जारी है, चैंपियंस ट्रॉफी के अंतर्गत 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का आयोजन हुआ था. इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. 

फेसबुक यूजर ने एक वीडियो को शेयर किया है, वीडियो में भारत और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी आपस में नोक-झोंक करते हुए देखे जा सकते हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ियों के बीच झड़प का यह वीडियो 20 फरवरी 2025 को आयोजित भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का है. 


आर्काइव लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो वायरल है. 

आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 

मीडिया रिपोर्ट से हमें मालूम हुआ कि वायरल वीडियो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 विश्व कप 2020 के फाइनल मैच का है.

नवभारत टाइम्स की 10 फरवरी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, 9 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का फाइनल मैच हुआ था. इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. एनबीटी की रिपोर्ट में वायरल वीडियो को भी एम्बेड किया गया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की टीम द्वारा विजयी रन बनाते ही बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी अति-उत्साहित होकर मैदान पर दौड़ पड़े.

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की थी. एक खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ी के सामने अकड़कर खड़ा हो गया और उकसाने वाली बयानबाजी करने लगा. ऐसे में माहौल गरम होते देख अंपायर ने बीच-बचाव किया.

यू-ट्यूब पर की-वर्ड से सर्च करने पर हमें 9 फरवरी 2020 को डी-क्रिकेट चैनल पर अपलोडेड खिलाड़ियों के बीच विवाद की घटना का यह वीडियो मिला. 


Full View


इस घटनाक्रम को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान अकबर अली ने खेद भी जताया था. उन्होंने कहा था, "हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे, मैच के बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था."

इस पूरे घटनाक्रम के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कार्रवाई की थी. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने 5 खिलाड़ियों (2 भारतीय और 3 बांग्लादेशी) की आचार संहिता लेवल-3 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई थी और इनके खाते में डी-मेरिट पॉइंट्स भी जोड़े गए थे. 

इसके अलावा हमने वर्तमान में जारी चैंपियंस ट्रॉफी कवर कर रहे क्रिकेट जर्नलिस्ट विमल कुमार से भी बात की. उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को आयोजित भारत-बांग्लादेश मैच में खिलाड़ियों के बीच विवाद की ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

Tags:

Related Stories