फैक्ट चेक

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान नरेंद्र मोदी से छुपने की कोशिश नहीं कर रहे, यह तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है

बूम ने पाया की तस्वीर असल में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की 2018 में हुई सालाना सभा की है जहाँ पाकिस्तानी मंत्रीगण मौजूद नहीं थे

By - Saket Tiwari | 1 Oct 2019 6:14 PM IST

Imran khan-Hiding from Modi-Fake

सोशल मीडिया पर सूचना का बहाव काफी तेज है जिसमें झूठ और फ़र्ज़ी सूचनाएं बढ़ती ही जा रही हैं | कभी सांप्रदायिक स्थिरता को भंग करना, कभी जातिवाद करना तो कभी अलग अलग नेताओं का मज़ाक उड़ाना | सोशल मीडिया एक गढ़ है जहाँ फेक न्यूज़ का अम्बार है | इस सिलसिले में फ़ेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को झुके हुए दिखाया गया है एवं भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी प्रवेश कर रहे हैं |

इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है: "जब मोदीजी ने UNO के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रवेश किये तो वहां उपस्थित सभी लोगों ने उनका खडे होकर अभिवादन किया । उनके बीच केवल एक बंदा था जो छुप रहा था और दुनिया के सामने अपनी भद्द पिटवा रहा था । उसे दुनिया मे बैठने लायक मोदी ने छोङा नहीं और मोदी जी के सामने खङा होने की उसकी औकात नहीं । पहचान तो आप गए ही होंगे ।" (Sic)

आपको बता दें की यह तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है और दावा झूठा है | यह तस्वीर वर्ल्ड इकनोमिक फोरम समिट के दौरान ली गयी थी जो दावोस में 2018 में हुई थी न ही यूनाइटेड नेशंस द्वारा आयोजित किसी सभा की |

आप पोस्ट नीचे देख सकते हैं और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |

Full View


फ़ैक्ट चेक

बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च कर देखा | हमनें वास्तविक तस्वीर मिली जो कई मुख्य धारा के मीडिया संस्थानों द्वारा इस्तेमाल की गयी थी | इसमें फाइनेंसियल एक्सप्रेस एवं द क्विंट मुख्य हैं | इन लेखों में इस्तेमाल वास्तविक तस्वीर में दिख रहा शख़्स किसी कंपनी का सीईओ है न की इमरान खान |

द क्विंट का लेख

इसके अलावा हमें वायरल फ़ोटोग्राफ के कुछ मिनटों बाद का एक फ़ोटो प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर मिला | यह दोनों तस्वीरें कुछ मिनटों के अंतराल में ली गयी हैं | (1, 2)

पीआईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दोनों तस्वीर
वायरल तस्वीर और वास्तविक तस्वीर

यह सभा 2018 में दावोस में हुई थी जहाँ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सतत और दूरगामी मुद्दों पर शुरुआती भाषण दिया था | इस दौरान राहुल गाँधी और कई लोगों ने इस सभा की चर्चा करते हुए ट्वीट भी किया था |





नरेंद्र मोदी के भाषण का वीडियो

Full View

Related Stories