फैक्ट चेक

अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह से माफ़ी मांगने की बात नहीं की, वायरल बयान फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया की तस्वीर तीन साल पुरानी है एवं बयान के ऊपर किसी भी मुख्य धारा के मीडिया संस्थान का कोई विश्लेशण या लेख नहीं है

By - Saket Tiwari | 19 Sept 2019 6:35 PM IST

Anupam-Kher-Manmohan

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के हवाले से एक फ़र्ज़ी बयान वायरल हो रहा है | यह फेसबुक एवं ट्वीटर पर ख़ास तौर पर चक्कर लगा रहा है | उनमें लिखा गया है की: एक संघी लाइन पे आ गया, "में मनमोहन सिंह से माफ़ी मांगना चाहूंगा, उनके बारे में मैंने ग़लत कही थी | इतिहास उन्हें हमेशा ऊंचा दर्ज़ा देगा- अनुपम खेर" (Sic)

इस बयान में व्याकरण और वाक्य संरचना सही नहीं है एवं सूचना फ़र्ज़ी है |

नीचे ऐसे ही कुछ पोस्ट्स देख सकते हैं एवं इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |

Full View

ट्वीटर पर यह 2018 में भी वायरल हुआ था |



फ़ैक्ट चेक

बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च कर देखा | हमें तस्वीर का इस्तेमाल करते स्क्रॉल न्यूज़ वेबसाइट के कई लेख मिले | स्क्रॉल ने 2016 में सबसे पहले इस तस्वीर का इस्तेमाल एक लेख के साथ किया था | इस लेख की हैडलाइन थी: What Anupam Kher reflects about Bollywood in the Modi era. लेख में अनुपम खेर की राजनैतिक विचारधारा और उनका देश की राजनीती में रुख के बारे में विश्लेषण था | यह विश्लेषण बीते हुए कुछ सालों में उनके काम और कई तरह के भाषणों को ध्यान में रखकर किया गया था |

अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर भाजपा की संसद हैं | अनुपम खेर के राजनैतिक रुख को जानने के लिए यहाँ पढ़ें |

हमनें बयान के लिए कई तरह से गूगल पर कीवर्ड सर्च किया परन्तु हमें ऐसा कोई भी लेख या सूचना हासिल नहीं हुई जहाँ अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से माफ़ी मांगने की बात की हो | खेर एक जाने माने अभिनेता है, यदि वो इस तरह का राजनैतिक बयान देते हैं तो मुख्य धारा में लेख और विश्लेषण आम बात है |

अनुपम खेर अकेले ऐसे शख़्स नहीं है जो इस तरह के फ़र्ज़ी बयान का शिकार हुए हैं | इनके अलावा शबाना आज़मी, नसीरुद्दीन शाह और शाह रुख खान भी इस तरह के फ़र्ज़ी एवं मनगढंत बयानों का शिकार होते रहे हैं |

यह भी पढ़ें: मंदिर तोड़ने के मुद्दे को लेकर जावेद अख़्तर के नाम से वायरल ये बयान फ़र्ज़ी है

यह भी पढ़ें: क्या योगी आदित्यनाथ ने कहा की पोर्न देखने से ज़्यादा बच्चे होते हैं ?

Related Stories