स्वामी विवेकानंद पर आधारित एक फिल्म की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल है । इस क्लिप को 1893 में विवेकानंद द्वारा शिकागो में विश्व धर्म संसद में दिए गए भाषण के असली फुटेज होने का दावा किया जा रहा है । बूम ने फिल्म के निर्देशक कार्तिक सारागुर से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह उनकी फिल्म 'विवेकानंद बाए विवेकानंद' की एक क्लिपिंग थी। '
2 मिनट 26 सेकंड का वीडियो को दो कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, एक हिंदी में और दूसरा अंग्रेजी में ।
अंग्रेजी में दिए गए कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, ‘दिनांक 13 सितंबर 1893 को स्वामी विवेकानंद का एक बहुत ही दुर्लभ वीडियो जिन्होंने इंटर नेशनल ऑल रिलिजन समिट में एकअद्भुत भाषण दिया ।'
हिंदी में दिए गए कैप्शन में लिखा है, “ओरिजनल वीडियो शायद कितने ही भाई होंगे जिन्होंने आजतक हिदू ह्रदय सम्राट श्री स्वामी विवेकानंद जी को देखा भी नही होगा जिन्होंने डूबते हुए सनातन धर्म को बचाया उन्ही श्री स्वामी विवेकानंद जी का ये एक दुर्लभ वीडियो लाया हूँ स्वामी विवेकानन्द ने अमेरिका के शिकागो में 13 सितम्बर1893 को दिया व्याख्यान । जरूर सुने ।”
फ़ैक्ट चेक
पहली नज़र में, वीडियो एक नाटक या फिल्म के दृश्य की तरह दिखता है । कीफ़्रेमों में से एक के लिए रिवर्स इमेज सर्च से हम 2016 के एक यूट्यूब वीडियो तक पहुंचे, जिसका शिर्षक था, “स्वामी विवेकानंद - 2012 न्यू फुल मूवी ।”
यही दृश्य और भाषण 13 मिनट 33 सेकंड के समय चिन्ह पर सुना जा सकता है । फिल्म में भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें ।
बूम ने देखा कि उपरोक्त वीडियो में 0.04 सेकंड के काउंटर पर ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ’द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिखाया गया था । प्रमाण पत्र में बीहाइव प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'विवेकानंद बाए विवेकानंद' के रूप में फिल्म के नाम का उल्लेख है । इसी के लिए सर्च कर्नाटक के एक फिल्म निर्देशक कार्तिक सरागुर द्वारा निर्देशित फिल्म के परिणाम दिखाता है ।
बूम ने सारागुर से संपर्क किया, जिसने पुष्टि की कि क्लिपिंग में दिखाया जा रहा दृश्य 2013 में रिलीज़ उनकी फिल्म का है । सारागुर ने कहा, “फिल्म को 4 भाषाओं, हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़ और तमिल में एक साथ रिलीज़ किया गया और रामकृष्ण मठ, चेन्नई द्वारा प्रड्यूज किया गया । फिल्म को थियेटर रिलीज़ नहीं किया गया था बल्क़ि यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन रिलीज़ किया गया था एवं साथ ही डीवीडी रिलीज़ की थी। "
बूम को यूट्यूब पर श्री रामकृष्ण मठ, चेन्नई द्वारा अपलोड की गई उसी फिल्म का हिंदी संस्करण मिला। इसमें कहा गया है कि अभिनेता बालाजी श्रीनिवास ने फिल्म में स्वामी विवेकानंद की भूमिका निभाई है|