पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित एक अनौपचारिक फेसबुक फैन पेज ने शनिवार को प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी की एक फर्जी फोटो साझा की है। इस फोटो में मोदी को बोहरा टोपी पहने दिखाया गया है। Dr Manmohan Singh – Fan Club, नाम के एक फेसबुक पेज पर करीब 5,70,000 से अधिक फॉलोअर हैं। इसी पेज ने खराब फोटोशॉप वाली एक फोटो साझा की है। फोटो का कैप्शन 'मुल्ला मोदी!' दिया गया है। हलाकि, कई लोगों ने कमेंट में बताया है कि यह फोटो फर्जी है और फोटोशॉप किया हुआ है लेकिन फिर भी पेज से यह फोटो हटाया नहीं गया है। (पोस्ट के संग्रहीत संस्करण को देखने के लिए यहां
क्लिक करें)
Full View प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को इंदौर के सैफी नगर मस्जिद में बोहरा समुदाय के नेता सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात की थी और दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया था। यह कार्यक्रम अशारा मुबारका के अवसर पर आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम हर साल पैगंबर मोहम्मद और उनके पोते इमाम हुसैन के स्मरण में आयोजित की जाती है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज चौहान भी प्रधानमंत्री के साथ थे, जहां दुनिया भर से 2 लाख बोहरा मुस्लिम इकट्ठे हुए थे, जैसा कि द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है। (इस बारे में और
यहां पढ़ें) प्रधानमंत्री के सत्यापित ट्विटर हैंडल और सत्यापित फेसबुक पेज ने इस कार्यक्रम से फोटो पोस्ट किए हैं।
Full View फोटो को अगर बड़ा कर देखा जाए तो साफ पता चलता है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है, जैसा कि फोटो में प्रधानमंत्री के चेहरे के चारों ओर बिखरे हुए पिक्सेल से देखा जा सकता है।
मोदी के सत्यापित फेसबुक पेज द्वारा पोस्ट की गई वही फोटो वहां देखी जा सकती है जहां प्रधानमंत्री को बिना किसी टोपी के देखा जा सकता है, और किसी तरह का विरूपण नहीं दिखाता है।
Full View मोदी ने जिन अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं विशेष रूप से मुसलमानों से मुलाकात की है उनका एक दिलचस्प इतिहास है। सितंबर 2011 में अहमदाबाद में अपने सद्भावना उपवास के दौरान, मोदी ने एक मुस्लिम क्लर्क द्वारा पेश की गई 'टोपी' लगाने से इनकार कर दिया था। नम्रतापूर्वक इसे पहनने से
मना करते हुए मोदी ने क्लर्क से कहा कि टोपी की बजाय उन्हें शॉल दें। इमाम ने ऐसा किया और मोदी ने इसे स्वीकार कर लिया।