सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किन्नर नग्न अवस्था में पुलिसकर्मियों को डंडे से मारने की धमकी देते हुए उनको दौड़ाते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को मणिपुर का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि मणिपुर में पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के लिए नग्न महिलाओं की एक अलग टीम बनाई गई है, जो पुलिस को नग्न होकर दौड़ा रही हैं. वायरल दावे के मुताबिक़, यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो मणिपुर का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के चंदौली ज़िले का है जहां निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान किन्नरों ने विरोध-प्रदर्शन किया था.
मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच दो महीने से अधिक समय से हिंसा चल रही है, जिसमें 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाती हुई दिखी थी. वायरल हो रहे वीडियो को इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
आई एक केसरिया नाम के ब्लूटिक हैंडल से शेयर किये गए वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, “अबे कंजर, और जब वह ख़ुद ही अपना प्राइवेट पार्ट गलियों में लेकर घूमे तब क्या ,,??? जवाब दे पप्पू की छिपकली ,,,ये देख उसी जगह तेरी बहन क्या कर रही है ,, मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से नंगी औरतों की टीम बनाई गई है वो नंगी हो कर पुलिस को खदेड रही है मतलब सोचो वहां किस तरह की साज़िश चल रही है वहां और चमचे यहां नाच रहे है.”
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
एक अन्य ट्विटर यूज़र ने वीडियो के साथ लिखा, “मणिपुर की असलियत. मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से नंगी औरतों की टीम बनाई गई है वो नंगी हो कर पुलिस को खदेड रही है मतलब सोचो वहां किस तरह की साज़िश चल रही…”
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
इसी दावे के साथ वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है. पोस्ट यहां देखें.
साईं बाबा की मूर्ति तोड़ने का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि वीडियो में “सोनू किन्नर ज़िंदाबाद” का नारा सुनाई दे रहा है.
इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजबीन की तो पाया कि ट्विटर पर कई पत्रकारों ने वही वीडियो ट्वीट किया था जिसमें बताया गया था कि यह घटना उत्तर प्रदेश के चंदौली ज़िले की है.
पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला ने 16 मई, 2023 के अपने ट्वीट में किन्नरों के विरोध-प्रदर्शन के दो वीडियो शेयर किये थे और लिखा, “चंदौलीः नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर आगे था पर प्रशासन ने बीजेपी प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटो से विजयी घोषित कर दिया, किन्नरों ने अपने तरीके से उग्र विरोध किया रि-काउंटिंग हुई, जिसमें 397 वोटो से सोनू किन्नर जीत गया”
इसके अलावा, हमें यह वीडियो वोइस टीवी यूपी के फ़ेसबुक पेज पर 16 मई, 2023 को अपलोड हुआ मिला, जहां वीडियो को चंदौली ज़िले का बताया गया है.
हमें 16 मई की यूपी तक की एक रिपोर्ट भी मिली जिसमें बताया गया कि यह घटना 13 मई की है जब किन्नरों ने निकाय चुनाव की मतगणना में वोटों की दोबारा गिनती की मांग के विरोध में नग्न होकर प्रदर्शन किया था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर बीजेपी प्रत्याशी मालती सोनकर से क़रीब 400 वोटों से आगे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता रिकाउंटिंग की मांग करने लगे जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. किन्नरों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की.
13 मई की नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चंदौली ज़िले की पीडीडीयू नगर सीट की दूसरे चरण की मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सोनू किन्नर और बीजेपी प्रत्याशी मालती देवी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. किन्नरों का आरोप है कि इस सीट से सोनू किन्नर जीत रही थी लेकिन बीजेपी ने मतगणना केंद के अंदर भारी बवाल किया और रिकाउंटिंग कि मांग करने लगे.
न्यूज़18 यूपी उत्तराखंड ने भी 13 मई, 2023 को यूपी निकाय चुनाव में मतगणना के दौरान सोनू किन्नर समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की ख़बर को रिपोर्ट किया था.
हालांकि, वोटों की दोबारा गिनती के बाद सोनू किन्नर को विजेता घोषित कर दिया गया.
बूम ने मणिपुर हिंसा से संबंधित फ़ेक न्यूज़ फैलाने वाले कई वायरल पोस्ट का फ़ैक्ट चेक किया है. हिंदी में पढ़ने के लिए यहां और अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
चर्च में लगी आग का यह वीडियो मणिपुर का नहीं, बल्कि फ़्रांस का है