HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

न्यू यॉर्क के रेस्त्रां में मानव मांस का परोसा जाना एक फ़र्ज़ी ख़बर है

बूम ने पाया की यह लेख सबसे पहले एक व्यंग एवं मनोरंजक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ था जिसके बाद से इसे सच माना जा रहा है

By - Saket Tiwari | 25 Nov 2019 5:32 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक फ़र्ज़ी पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है की न्यू यॉर्क शहर में एक रेस्त्रां को मानव मांस खाने में परोसने का लाइसेंस प्राप्त हुआ है | इसके अलावा फ़र्ज़ी कहानी भी गढ़ी जा रही है की मनुष्य के मांस खाने के लिए न्यू यॉर्क में कानूनी हाँ मिल गयी है |

यह एक लेख का स्क्रीनशॉट है जिसके साथ उसी लेख का लिंक भी दिया गया है | लेख एम्पायर न्यूज़ नामक वेबसाइट पर खुलता है | सोशल मीडिया पर इन पोस्ट्स का भरमार लग गया है जिसमें कई यूज़र्स इस कदम को कोस रहे हैं |

पोस्ट के शुरुआत में लिखा है: "न्यू यॉर्क शहर के एक रेस्त्रां को मानव मांस को मीट के रूप में बेचने का लाइसेंस सरकार द्वारा मिल गया है"

  • अब लोग पेपर पर साइन कर यह बता पाएंगे की मरने के बाद उन्हें दफन होना है या किसी का खाना बनना है
  • *रेस्त्रां शरीर दान के लिए अच्छी खासी रकम भी देगा

यह सन्देश बूम के हेल्पलाइन नंबर (7700906111) पर भी प्राप्त हुआ जहाँ इसके पीछे की सच्चाई पूछी गयी है |

व्हाट्सएप्प पर वायरल एक सन्देश

यह फ़र्ज़ी दावे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जोरों से वायरल हो रहे हैं |

Full View

इस लेख में कई काल्पनिक बयान भी जोड़े गए हैं ताकि यह लेख सच और विश्वसनीय लग सके |

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल लिंक को खोलकर वेबसाइट के 'अबाउट अस' एवं 'डिस्क्लेमर' भाग को खोजा | इस भाग में साफ़ तौर पर लिखा गया है की वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री मनोरंजन के लिए बनाई गयी है जो केवल काल्पनिक और मनगढंत है |

डिस्क्लेमर का हिंदी अनुवाद है: "एम्पायर न्यूज़ का मकसद केवल मनोरंजन है | हमारी वेबसाइट और सोशल मीडिया सामग्री केवल काल्पनिक नामों का इस्तेमाल करती है, यदि किसी जाने माने व्यक्ति या सेलिब्रिटी का नाम व्यंगात्मक पोस्ट्स में इस्तेमाल हो होता है तो वह अपवाद है | कोई असली नाम का इस्तेमाल आकस्मिक और संयोगवश है |"

एम्पायर न्यूज़ के डिस्क्लेमर का स्क्रीनशॉट

एम्पायर न्यूज़ ने इस लेख को 15 मार्च, 2016 को प्रकाशित किया था | इस लेख के प्रकाशित होने के बाद से कई सोशल मीडिया यूज़र्स, ब्लॉगर्स एवं वेबसइटों ने इस सूचना को प्रकाशित किया | कुछ वेबसइटों को - एलीट न्यूज़, ओटेक्एफएम ऑनलाइन एवं सिग्नेचर टीवी - यहाँ देखा जा सकता है जो समान लेख को एम्पायर न्यूज़ से लेकर प्रकाशित कर चुकी हैं |

यह बात गौर करने वाली है की एलीट न्यूज़ ने कोई डिस्क्लेमर नहीं दिया है की यह प्रकाशित सामग्री व्यंग के लिए है | यह सबसे पहले अंतराष्ट्रीय फ़ैक्ट-चेकिंग संगठन स्नोप्स द्वारा ख़ारिज किया गया था |

Tags:

Related Stories