दावा: "संबित पात्रा को भाजपा के प्रवक्ता पद से हटाया गया।"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: संबित पात्रा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से नहीं हटाया गया है वह अपने पद पर अब भी बने हुए है। संबित पात्रा के
ट्विटर अकाउंट को देखकर उनके निलंबन की खबर झूठ साबित होती है।
संबित पात्रा के
ऑफिसियल फेसबुक पेज से भी सच साबित होता है। उनके प्रोफाइल पर उनका पद अभी भी भाजपा प्रवक्ता के रूप में दिखाया जा रहा है |
सोशल मीडिया पर संबित पात्रा को उनके तत्कालीन पद से हटा दिया गया है इस कैप्शन के साथ फ़ेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट वायरल हो रहे है। फ़ेसबुक पर
'वायरल इन इंडिया' नामक पेज पर इस पोस्ट को 3 हज़ार से ज़्यादा शेयर्स मिल चुके है।
इस कैप्शन को ट्विटर पर भी ट्वीट किया जा रहा है।
अरविंद टेग्गीनामथ नामक कार्टूनिस्ट ने भी एक कार्टून ट्वीट किया है।
बूम ने संबित पात्रा से बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हो पाई। बूम ने भारतीय जनता पार्टी के
केंद्रीय कार्यलय, दिल्ली द्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाना की यह पोस्ट फ़र्ज़ी है।