सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिक के पाकिस्तान से पंगा न लेने की अपील करने के दावे से वीडियो वायरल है. यह सैनिक मोदी सरकार से रोते हुए अपील कर रहा है कि पाकिस्तान से पंगा न ले.
वीडियो में रोते हुए सिपाही कह रहा है, "मोदी सरकार से मैं हाथ जोड़कर बोलता हूं कि पाकिस्तान से पंगा मत लो, पाकिस्तानी आर्मी बहुत खतरनाक है, मोदी जी खुद तो एसी वाले रूम में मजे ले रहे हैं और यहां हमें मरने के लिए छोड़ा हुआ है. मुझे बहुत डर लग रहा है."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake -O-Meter और Hive Moderation ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.
क्या है वायरल दावा :
एक्स यूजर ने वीडियो को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया है जिसका हिंदी अनुवाद है, "पाकिस्तान बॉर्डर पर एक भारतीय सैनिक की मदद के लिए पुकार : मोदी AC वाले कमरे में सोते हैं और हमें मरने के लिए पाकिस्तान बॉर्डर पर भेजा जाता है. प्लीज मुझे बचा लो, मोदी सर. पाकिस्तानी आर्मी बहुत खतरनाक है, उनसे पंगा मत लो." आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें टिकटॉक अकाउंट rimsha.doll31 पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस अकाउंट पर भारतीय सैनिकों से जुड़े इस तरह के कई वीडियो अपलोड किए गए हैं. यूजर ने अपने अकाउंट पर AI Generated लेबल के साथ कई अन्य वीडियो अपलोड किए हैं. अकाउंट से भारतीय सैनिकों से जुड़े वीडियो को डिलीट कर दिया गया है.
एआई जनरेटेड है वीडियो :
हमने हमने वायरल वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल DSP-FWA (2019) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 91.9% बताई है.
हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इसने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 96.5% बताई है.


