Claim
मोदी ने चोरी-छुपे 200 टन सोना गिरवी रखा
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. बूम 2019 में भी वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस समय वायरल दावे का खंडन करते हुए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने प्रेस रिलीज़ जारी की थी. प्रेस रिलीज़ में लिखा था,'हमें कई प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर सूचना देखने को मिली की 2014 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोना विदेशों में भेजा है. यह दुनिया भर में स्थित किसी भी केंद्रीय बैंक द्वारा किया जाने वाला एक सहज अभ्यास है ताकि सोना सही सलामत एवं सुरक्षित रह सके. यह भी बताना चाहेंगे की भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 2014 में या उसके बाद सोना विदेश नहीं भेजा। इस प्रकार मीडिया लेखों में की गयी इस तरह की बातें असल में ग़लत हैं'. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें