फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है राहुल गाँधी के नाम से एक फ़र्ज़ी ट्वीट

वायरल ट्वीट के ज़रिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के यहां मारे गए आयकर विभाग के छापे की ओर इशारा किया गया है

By - Ashraf Khan | 9 April 2019 6:23 PM IST

rahul gandhi fake tweet

सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल की टेम्पलेट के साथ एक फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल किया जा रहा है। वायरल ट्वीट कहता है, "कमलनाथ के निजी सचिव के 9 करोड़ की चोरी से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है ऐसी छोटी मोटी चोरी करना कांग्रेस की आदत नहीं है"

इस ट्वीट को फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी वायरल किया गया है । ट्वीट के साथ एक कैप्शन भी है, "वो इतने दिन से पूछ रहे थे कि 'काला धन कहाँ है?' कमलनाथ के यहाँ छापा मारकर निकाल दिया तो बुरा मान गए"

फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी' नामक पेज पर शेयर किया गया है जहाँ इसे दो सौ से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।

Rahul Gandhi's fake tweet

https://www.facebook.com/groups/NARENDRAMODI31/permalink/3498222096868064/

इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।

इसे ट्वीट भी किया गया है।



फैक्टचेक

बूम ने जब राहुल गाँधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को चेक किया तो पाया की ये ट्वीट फ़र्ज़ी है | गाँधी के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर ये ट्वीट या इससे मिलती जुलती कोई भी ट्ववीट थ्रेड दिखाई नहीं दी |


ऑफिसियल ट्विटर हैंडल

वायरल हो रहे ट्वीट पर अप्रैल 8 का डेट अंकित है पर गाँधी ने 8 अप्रैल 2019 को कांग्रेस का मल्टीमीडिया कैंपेन ट्वीट किया था।



आपको बता दें की आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी और करीबी सहयोगी प्रवीण कक्कड़ और आरके मिगलानी के घर पर एक कथित अवैध लेनदेन के मामले के सिलसिले में छापा मारा है जिसके सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट वायरल किये जा रहे है। इस सन्दर्भ में एक न्यूज़ रिपोर्ट को यहाँ पढ़ा जा सकता है।

Tags:

Related Stories