नन के साथ बलात्कार के आरोपी, फ्रैंको मुल्क्कल के कोट के साथ एक नकली समाचार बुलेटिन का स्क्रीनग्रैब फ़ेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
इस तस्वीर में मुलक्कल की एक तस्वीर दिखाई गई है, जो जलंधर के रोमन कैथोलिक सूबे के बिशप हैं । वह प्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं । साथ ही उनके नाम से बलात्कार पर फ़र्ज़ी बयान को दिखाया जा रहा है ।
नकली बयान नन और मुलक्कल के बीच कथित यौन विवाद को ईसाई धर्म से संबंधित है और इसे पवित्र अनुष्ठान और प्रबोधन का कार्य कहा जा रहा है ।
इसके अलावा, तस्वीर में टेक्स्ट का पूरा बयान है जिसे ग़लत तरीके से मुलक्कल के नाम से जोड़ा गया है । बयान में लिखा है: “मेरे और नन के बीच जो कुछ भी हुआ, वह बलात्कार नहीं है । इस पवित्र यीशु की अस्तित्व को महसूस करने के लिए प्रबुद्धता का अनुष्ठान है: बिशप फ्रैंको मुलक्कल, बलात्कार के आरोपी ।"
केरल की एक अदालत ने 11 नवंबर से शुरू होने वाले मुकदमे में उपस्थित होने के लिए मुलक्कल को बुलावा भेजा था । भारत में रोमन कैथोलिक डायस्पोरा के एक वरिष्ठ सदस्य, मुलक्कल को पिछले साल एक नन द्वारा 2014 और 2016 के बीच केरल में कुरविलंगड़ कॉन्वेंट द्वारा बार-बार बलात्कार करने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद ग़िरफ़्तार किया गया था । मुलक्कल ने आरोपों से इनकार किया है ।
नकली बयान फ़िर वायरल
यह बयान 2018 में भी वायरल हुआ था, जब मधु किश्वर सहित कई हैंडल ने यह ट्वीट किया था ।
इसे एक पैरोडी अकाउंट द अनपेड टाइम्स ने भी ट्वीट किया था ।
फ़ैक्ट चेक
बूम यह पता लगा सकने में सक्षम है कि यह कोट नकली है । Breakyourownnews.com का एक वॉटरमार्क वायरल इमेज पर मौजूद है ।
Breakyourownnews.com एक नकली समाचार वेबसाइट जनरेटर है, जहां कोई भी इस पर रैंडम टेक्स्ट के साथ समाचार बुलेटिन बना सकता है । वेबसाइट पर हेडलाइन, टिकर और फ़ोटो अपलोड करने की सुविधा मौजूद है, जो यूज़र को बुलेटिन की प्रतिकृति को मनचाहे टेक्स्ट और तस्वीरों के साथ बनाने में मदद करती है ।
नीचे वेबसाइट के डैशबोर्ड का स्क्रीनशॉट है ।