सोशल मीडिया पर अख़बार के क्लिपिंग के रूप में पोस्ट किये गए एक फ़र्ज़ी खबर को वायरल किया जा रहा है | वायरल हो रहे इस पोस्ट में हैडलाइन कहता है: अब यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भी भगा देना चाहिए: रमेश बिधूड़ी
ज्ञात रहे की रमेश बिधुरी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और साउथ दिल्ली से सांसद हैं |
आपको बता दें की यह ख़बर पहले भी वर्ष 2018 में वायरल हो चुकी है और आजकल इसे फ़िर से वायरल किया जा रहा है | बूम को भी यह न्यूज़ हेल्पलाइन नंबर (77009 06111) पर भेजा गया था |
आपको बता दे की यह ख़बर उस समय की है जब गुजरात में बिहार के लोगों के ख़िलाफ़ काफ़ी विरोध प्रदर्शन हो रहे थे | गुजरात में एंटी-बिहारी माहौल को देखते हुए ये ख़बर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गयी थी | इस न्यूज़ क्लिप को आम लोगों के साथ-साथ सांसदों ने भी सच मान कर ट्वीट किया था ।
यह हैं BJP का दक्षिणी का MPरमेश बिधूड़ी,यह UP-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देने की बात करते हैं-"UP-बिहार वालों से काम कराओ,फिर पीट कर भगाओ"
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2018
PMमोदी जी,अमित शाह जी जवाब दें।इन पर रासुका लगाएं।नहीं तो इनका इलाज मैं UP-बिहार के साथ मिलकर करूंगा।फिर कभी सदन का मुंह नहीं देख पाएंगे pic.twitter.com/ALjCKeEv72
इस कटिंग में गुजरात में हुए उत्तर भारतीयों पर हमले का ज़िक्र भी किया गया है।
बूम ने जब गूगल रिवर्स इमेज सर्च के सहारे इस क्लिपिंग की हकीकत जानने की कोशिश की तो हमें ऐसी कोई भी ख़बर नहीं मिली जहां इस घटना का ज़िक्र हुआ हो |
ट्विटर ही नहीं फ़ेसबूक पर भी इस पेपर क्लिप को 'प्रमोद यादव' नामक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है।
फैक्टचेक
इस ख़बर की और पड़ताल करने के लिए हमने बिधुरी के ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल्स चेक की | हमें बिधुरी तथा कुछ अन्य भाजपा नेताओं के पुराने ट्वीट्स मिलें जिसमे इस फ़र्ज़ी ख़बर का खंडन किया गया है |
सत्ता की लोलूपता में लोग कितना गिर सकते हैं , अभी मुझे जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से यूपी,बिहार निवासियों के लिए बयान दिया बताया जबकि ना किसी अखबार का नाम दिया गया और ना छापने वाले का, ऐसा 25 जून को भी अखबार की फ़र्ज़ी कटिंग को आप के प्रवक्ता ने चलाया था परिणाम(1/3) pic.twitter.com/nBpNTmlm46
— Chowkidar Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) October 13, 2018
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस वायरल होती न्यूज़ क्लिप को फ़र्ज़ी बताकर इसका सीधा-सीधा खंडन किया है।
इतना बड़ा साज़िश हुआ दिल्ली में.. @rameshbidhuri ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं.. दिल्ली में गुजरात जैसा साज़िश रचा गया विपक्षी पार्टियों द्वारा दंगा कराने का जो असफल कर दिया गया .. इसे सभी के द्वारा गम्भीरता से लिया जाना चाहिए @BJP4Delhi @ANI @aajtak pic.twitter.com/ovWa04xuM8
— Chowkidar Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) October 15, 2018
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर चलाई जा रही इस ख़बर का दिल्ली भाजपा खंडन करती है। यह ख़बर पूरी तरह झूठी और निराधार है और एक सोची समझी साज़िश के तहत अपनी राजनीति के लिए समाज को बाँटने वालों द्वारा फैलाई जा रही है। इसका भाजपा या उसके किसी नेता से कोई सम्बंध नहीं है। pic.twitter.com/nmeTlGKag4
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 13, 2018
दक्षिणी दिल्ली संवाददाता बायलाइन के साथ छपा ये ख़बर किस अख़बार में प्रकाशित हुआ है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता | ऐसा इसलिए क्यूंकि अख़बार का नाम क्लिप में कहीं भी नहीं आता | ये अपने आप में इस ख़बर के सत्यता पर सवाल खड़ा करता है |