फ़ेसबुक पर वायरल एक वृद्ध महिला की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है की वह क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की बहन बीबी परकाश कौर हैं | वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है की हाल ही में उनकी मृत्यु गुमनामी में हो गयी |
बूम ने अपनी पड़ताल में पाया की अव्वल तो बीबी परकाश कौर की मृत्यु हाल ही में नहीं बल्कि छह साल पूर्व वर्ष 2014 में हुई थी और तस्वीर में दिख रही महिला परकाश कौर ही हैं, इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है | हमने ऐसी ही मिलती जुलती एक तस्वीर को भी 2014 से इंटरनेट पर वायरल पाया |
डिजिटल एडिटिंग से बनाया वीडियो 'जर्मनी का तीन आँखों वाला बच्चा' बताकर वायरल
तस्वीर के साथ दावा किया गया है 'भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में आज हमारे बीच नहीं रही । किसी भी नेता - राजनेता ने शोक नहीं बताया लेकिन आप सभी देश | भक्त अवश्य श्रद्धांजलि अर्पित करें । दिल से नमन है वीर भाई की वीरांगना बहन को.'
ऐसी ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें | इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखे जा सकते हैं |
यह तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ पिछले महीनों में भी कई बार वायरल हो चुकी है | दावा तब भी यही था |
जी नहीं, ये तस्वीर सियाचिन में भारतीय सैनिक की हालत नहीं दिखाता है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने गूगल पर एक कीवर्ड सर्च की और कुछ रिपोर्ट्स पायी जो इस बात की पुष्टि करती हैं की भगत सिंह की बहन बीबी परकाश कौर का निधन 28 सितम्बर 2014 को ब्रॉम्पटम, कनाडा में हुआ था |
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ परकाश कौर की मृत्यु टोरंटो कनाडा में हुई जब वह 94 वर्ष की थीं | संयोगवश उनकी मृत्यु भगत सिंह की 107 वीं सालगिरह पर हुई जो 28 सितम्बर को पड़ती है |
इस पर द हिन्दू और टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स भी हैं | यहाँ और यहाँ पढ़ें |
रिपोर्ट में आगे लिखा गया है की तेईस वर्ष की आयु में ही देश के लिए कुर्बान हो जाने वाले भगत सिंह के अन्य भाई बहनों -जगत सिंह, अमर कौर, कुलबीर सिंह, शकुंतला देवी, कुलतार सिंह, रणबीर सिंह और राजिंदर सिंह - में सबसे आखिर तक जीने वाली परकाश कौर ही थी |
वायरल तस्वीर में कौन है ?
बूम ने इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें कुछ लेख और वीडिओज़ मिले जिसमें परकाश कौर देखी जा सकती हैं | वह दिखने में हु-ब-हु वायरल तस्वीर में दिख रही महिला जैसी नहीं दिखती हैं |
खोज के दौरान सिख सियासत नामक एक वेबसाइट पर 29 सितम्बर 2014 यानी परकाश कौर की मृत्यु के एक दिन बाद का एक लेख मिला | यह लेख उनकी मृत्यु के बारे में था | इसमें हमें 2012 की एक तस्वीर मिली जो कथित तौर पर परकाश कौर की थीं |
इसके बाद हमनें यूट्यूब पर कीवर्ड्स खोज की और 8 साल पुराना एक वीडियो पाया | इस वीडियो में कथित तौर पर परकाश कौर हैं |
हालांकि रिपोर्ट्स और वीडियोज़ की मदद से ये पुष्टि तो हो जाती है की बीबी परकाश कौर की मृत्यु वर्ष 2014 में हुई थी, बूम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया की वायरल तस्वीर में दिख रही वृद्धा कौर ही हैं या कोई और |