यह वायरल वीडियो क्लिप इस प्रकार एडिट की गयी की है की इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तूफ़ान की चपेट में आए पश्चिम बंगाल के दौरे पर मई 22 को आए तब उन्हें "चौकीदार चोर है" के नारों से संबोधित किया गया प्रतीत होता है | बूम ने पता लगाया की वीडियो में सुनाई दे रहे नारों को फ़र्ज़ी तरह से क्लिप में डाला गया है जबकि असली वीडियो में 'जय श्री राम' के नारों को सुना जा सकता है |
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकर के साथ हवाई सर्वे कर अम्फान तूफ़ान से ग्रस्त ज़िलों का मई 22 का दौरा किया | यह वायरल क्लिप बसीरहाट कॉलेज के ग्राउंड से रिकॉर्ड की गयी जोकि पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगनास में है और जहाँ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई थी |
इस वायरल वीडियो में उड़ान भरने से पहले प्रंधानमंत्री को ममता बनर्जी के साथ हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़ते देखा जा सकता है और तभी 'चौकीदार चोर है' के नारों को उनके विरुद्ध लगते सुना जा सकता है | इस राजनैतिक नारे को राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी के विरोध में राफेल मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों से जोड़ कर इस्तेमाल किया गया है |
Crowds shouting at Modi "Chowkidar chor hai"...Meaning 'the watchman is a thief'. Times not far when the crowd will become aggressive and start chasing BJP MLA's and MP's. #GharMeiGuskeMaro pic.twitter.com/gm2lfkZdFy
— Praecursator 🇬🇧 🇧🇪 🇨🇮🏆 (@Praecursator007) May 22, 2020
पोस्ट को यहाँ देखे और आर्काइव्ड वर्ज़न यहाँ देखिये |
हमने 'चौकीदार चोर है' को फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर पाया की एडिट हुई यही क्लिप यहाँ भी वायरल है |
इस पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहाँ पाए |
फ़ेसबुक पर वायरल
फ़ैक्ट चेक
हमने बसीरहट कॉलेज ग्राउंड में मई 22 को रिकॉर्ड किए गए वीडियोज़ को सर्च किया जहाँ पीएम मोदी बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ आए थे | हमें मालूम हुआ की असली वीडियो में 'जय श्री राम' के नारे सुनाई देते हैं न ही 'चौकीदार चोर है' जैसा वायरल वीडियो में फ़र्ज़ी तौर से शामिल कर शेयर किया जा रहा है |
बंगाल टाइम्स 24X7 द्वारा मई 22 को हुई फ़ेसबुक लाइव जिसे घटना के एक दूसरे एंगल से फिल्माया गया उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिल्डिंग से साथ में निकलते देखा जा सकता है जहाँ " जय श्री राम " के नारों को उनके हेलीकॉप्टर तक पहुँचने के दौरान सुना जा सकता है |
हमें असली 50 सेकण्ड्स का पूरा वीडियो भी फ़ेसबुक पर आकाशवाणी संगबाद कोलकाता द्वारा उनके आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर मई 22, 2020 को अपलोड किया मिला | इसी वीडियो में वायरल वीडियो से पूर्ण रूप से मिलते दृश्यों को देखा जा सकता है जहाँ " जय श्री राम " के नारे साफ़-साफ सुनाई देते हैं |
इन दोनों वीडियो को वायरल हुई क्लिप के साथ तुलना कर हमें पता चला है की " चौकीदार चोर है " के नारे को इसमें नक़ली तरह से जोड़ा गया है ।
इसके बाद हमने यूट्यूब पर "चौकीदार चोर है" को कीवर्ड सर्च कर एक क्लिप पायी जिसमें वायरल वीडियो में इस्तेमाल हुई बिलकुल वही आवाज़ है, उसी अंदाज़ में है जिससे " चौकीदार चोर है " नारा लगाया गया है |
इस यूट्यूब वीडियो को अप्रैल 10, 2020 को अपलोड किया गया जिसमें " चौकीदार चोर है " के नारे वायरल क्लिप में लगे नारे के स्वरुप में ही कांग्रेस समर्थकों द्वारा भाजपा की बेंगलुरु में हुई रैली में लग रहे है |