HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अम्फान: पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल यात्रा के वीडियो में 'चौकीदार चोर है' के नारे फ़र्ज़ी हैं

बूम ने 50 सेकंड लम्बे असली वीडियो को ढूंढ निकाला जिसमें 'जय श्री राम' के नारे सुने जा सकते है

By - Anmol Alphonso | 25 May 2020 5:00 PM IST

यह वायरल वीडियो क्लिप इस प्रकार एडिट की गयी की है की इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तूफ़ान की चपेट में आए पश्चिम बंगाल के दौरे पर मई 22 को आए तब उन्हें "चौकीदार चोर है" के नारों से संबोधित किया गया प्रतीत होता है | बूम ने पता लगाया की वीडियो में सुनाई दे रहे नारों को फ़र्ज़ी तरह से क्लिप में डाला गया है जबकि असली वीडियो में 'जय श्री राम' के नारों को सुना जा सकता है |

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकर के साथ हवाई सर्वे कर अम्फान तूफ़ान से ग्रस्त ज़िलों का मई 22 का दौरा किया | यह वायरल क्लिप बसीरहाट कॉलेज के ग्राउंड से रिकॉर्ड की गयी जोकि पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगनास में है और जहाँ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई थी |

इस वायरल वीडियो में उड़ान भरने से पहले प्रंधानमंत्री को ममता बनर्जी के साथ हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़ते देखा जा सकता है और तभी 'चौकीदार चोर है' के नारों को उनके विरुद्ध लगते सुना जा सकता है | इस राजनैतिक नारे को राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी के विरोध में राफेल मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों से जोड़ कर इस्तेमाल किया गया है |

पोस्ट को यहाँ देखे और आर्काइव्ड वर्ज़न यहाँ देखिये |

हमने 'चौकीदार चोर है' को फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च कर पाया की एडिट हुई यही क्लिप यहाँ भी वायरल है |

Full View

इस पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहाँ पाए |

फ़ेसबुक पर वायरल


फ़ैक्ट चेक

हमने बसीरहट कॉलेज ग्राउंड में मई 22 को रिकॉर्ड किए गए वीडियोज़ को सर्च किया जहाँ पीएम मोदी बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ आए थे | हमें मालूम हुआ की असली वीडियो में 'जय श्री राम' के नारे सुनाई देते हैं न ही 'चौकीदार चोर है' जैसा वायरल वीडियो में फ़र्ज़ी तौर से शामिल कर शेयर किया जा रहा है |

बंगाल टाइम्स 24X7 द्वारा मई 22 को हुई फ़ेसबुक लाइव जिसे घटना के एक दूसरे एंगल से फिल्माया गया उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिल्डिंग से साथ में निकलते देखा जा सकता है जहाँ " जय श्री राम " के नारों को उनके हेलीकॉप्टर तक पहुँचने के दौरान सुना जा सकता है |

Full View

हमें असली 50 सेकण्ड्स का पूरा वीडियो भी फ़ेसबुक पर आकाशवाणी संगबाद कोलकाता द्वारा उनके आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर मई 22, 2020 को अपलोड किया मिला | इसी वीडियो में वायरल वीडियो से पूर्ण रूप से मिलते दृश्यों को देखा जा सकता है जहाँ " जय श्री राम " के नारे साफ़-साफ सुनाई देते हैं |

Full View

इन दोनों वीडियो को वायरल हुई क्लिप के साथ तुलना कर हमें पता चला है की " चौकीदार चोर है " के नारे को इसमें नक़ली तरह से जोड़ा गया है ।

इसके बाद हमने यूट्यूब पर "चौकीदार चोर है" को कीवर्ड सर्च कर एक क्लिप पायी जिसमें वायरल वीडियो में इस्तेमाल हुई बिलकुल वही आवाज़ है, उसी अंदाज़ में है जिससे " चौकीदार चोर है " नारा लगाया गया है |

इस यूट्यूब वीडियो को अप्रैल 10, 2020 को अपलोड किया गया जिसमें " चौकीदार चोर है " के नारे वायरल क्लिप में लगे नारे के स्वरुप में ही कांग्रेस समर्थकों द्वारा भाजपा की बेंगलुरु में हुई रैली में लग रहे है |

Full View

Tags:

Related Stories