उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिसंबर 25 को एक मोटरसाइकिल रैली (Motorcycle Rally) पर हुए पथराव (Stone Pelting) की घटना के पृष्ठभूमि में एक वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है | वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया है कि 'कल जहां पथराव किया गया था' उज्जैन में ये आज की दृश्य है ! ये है हम हिन्दुओ की ताकत' |
बूम ने पाया कि यह वीडियो पुराना है एवं रामनवमी के दौरान गुलबर्गा, कर्नाटक,(Gulbarga, Karnataka) में फ़िल्माया गया था | हमनें उज्जैन पुलिस से यह पुष्टि की है कि यह वीडियो उज्जैन से नहीं है |
उज्जैन में बीते शुक्रवार एक मोटरसाइकिल रैली पर बेगमबाग़ इलाके में पत्थरबाज़ी की गयी | यह मामला उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास हुआ था | इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है | पुलिस ने भारी मात्रा में बल तैनात किया | पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने एक संदेही को गिरफ़्तार किया है एवं पूछताछ जारी है |
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आज दोपहर करीब 12 बजे पुलिस पथराव करने वालों के घर तोड़ने पहुंची, तो लोगों ने विरोध किया। उनकी पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने समाज के लोगों को अपने साथ लिया और हंगामा करने वालों को खदेड़ा। इसके बाद आरोपियों के घर जमींदोज किए गए। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑथॉरिटीज़ का कहना है कि नोटिस देकर ही गैर-कानूनी मकानों को गिराया गया है |
महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करते युवक का वीडियो 'लव जिहाद' के दावे से वायरल
'बापू सूरत सिंह' की पुरानी तस्वीर हुई फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
वायरल वीडियो के साथ दावे में लिखा है: "कल जहां #पथराव किया गया था' #उज्जैन में" ये आज की #दृश्य है! ये है' हम #हिन्दुओ की ताकत"
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां देखें |
दो साल पुरानी तस्वीर किसान आंदोलन में मृत किसान बताकर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के एक फ़्रेम के साथ बिंग पर रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें यही वीडियो यूट्यूब पर 13 अप्रैल 2019 को अपलोड किया हुआ मिला | वीडियो के साथ टाइटल में लिखा था, "Ram Navami biggest celebration Gulbarga Shobha Yatra 2019"
यूट्यूब पर मौजूद वीडियो साफ़ था जिससे दुकानों के नाम साफ़ दिखाई दे रहे थे | ऐसी ही एक दुकान का नाम है 'बसवगंगा' मेडिकल स्टोर (कन्नड़ में "ಬಸವಗಂಗಾ") |
हमनें गूगल मैप पर इस नाम से खोज की एवं कर्नाटक के गुलबर्गा में स्थित इसी नाम से कुछ दुकानें मिली | सेटेलाइट इमेजरी की मदद से हमनें वायरल वीडियो की एक दुकान 'बसवगंगा मेडिकल स्टोर' को जिओलोकेट किया | खोज करने पर हमनें पाया कि यह दुकान एवं वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद दोनों ही गुलबर्गा के क़ादरी चौक के पास स्थित हैं | वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद का नाम 'शाह हसन क़ादरी बारगाह-ए-क़ादरी चमन' है | इसे यहां देखें |
इसके बाद हमनें बसवगंगा मेडिकल स्टोर से संपर्क किया | "यह वीडियो गुलबर्गा में रामनवमी उत्सव दिखाता है पर पुराना है | किस साल का है यह तो नहीं कह सकते पर इस साल कोविड-19 के कारण सब बंद कर दिया है तो इस साल से नहीं है," मेडिकल स्टोर से शिवराज ने बूम को बताया |
गुलबर्गा में निकाले जाने वाले राम नवमी के इस वार्षिक जुलूस पर पिछले कई सालों में वीडिओज़ फिल्माए गए हैं | इन वीडिओज़ में वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद साफ़ नज़र आती है | यहां देखें |
बूम ने वायरल वीडियो के साथ यूट्यूब वीडियो की तुलना की और पाया कि दोनों एक ही हैं ।