HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

आमिर खान की दो साल पुरानी तस्वीर गलत सन्दर्भ में वायरल

तस्वीर में टर्किश राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्डोगन के साथ दिख रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान | इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनके आगामी फ़िल्म का बहिष्कार करने की मांग हुई वायरल

By - Saket Tiwari | 9 March 2020 7:41 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्डोगन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है | तस्वीर के साथ एक मैसेज है 'जिस तुर्की के जेहादी राष्ट्रपति एबोर्दैन ने यूएनओ मे 370 हटाये जाने का भारत का विरोध किया। जिसने खुलकर पाक का साथ दिया और अभी दो दिन पहले भी वही कर चुका है,उसी दुश्मन से मिलने आमिर खान गया है। निवेदन है कि इस देशद्रोही की आने वाली फिल्म #लाल सिंह चड्डा का बॉयकॉट करें'' | बोलचाल की भाषा में कहें तो इस तस्वीर के साथ अपील की गयी है की आमिर खान की आगामी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार किया जाए |

आपको बता दें की यह दावे झूठें हैं | बूम ने पाया की वायरल तस्वीर दो साल पुरानी है जब आमिर खान और एर्डोगन की अंकारा, टर्की में, मुलाक़ात हुई थी |

यह भी पढ़ें: नहीं, यह जावेद अख़्तर की बेटियां नहीं बल्क़ि आमिर खान की बेटी एवं भतीजी हैं

वायरल पोस्ट नीचे देखें |

Full View

यही तस्वीर ट्विटर पर भी अलग अलग दावों के साथ वायरल है |

हाल ही मे यही तस्वीर पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने भी क्वोट ट्वीट किया और आमिर खान पर व्यंग करते हुए लिखा: क्या यह सच नहीं है की उन्होंने नेतन्याहू से मुंबई में मिलने का बहिष्कार किया, जबकि इज़राइल भारत का सबसे अच्छा और विश्वस्त मित्र है, पर टर्की जाते हैं इस तस्वीर के लिए वो भी तब जब एर्दोगान ने भारत को नुक्सान पहुंचाया और दुश्मनों से दोस्ती की और खुद अपने लोगों के लिए एक तानाशाह है|"

तरुण विजय ने तुर्किश प्रेज़िडेंसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किये गए वर्ष 2017 के इस ट्वीट को क्वोट ट्वीट किया है |

गौरतलब बात ये है की एर्डोगन ने गत वर्ष यूनाइटेड नेशंस, न्यूयॉर्क में, कश्मीर मुद्दे पर दिए गए अपने बयान में पाकिस्तान की तरफ़दारी की थी | इसी साल फ़रवरी में पाकिस्तानी पार्लियामेंट के जॉइंट सेशन को सम्बोद्धित करते हुए भी एर्डोगन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने की बात कही थी | रिपोर्ट्स यहां और यहां पढ़ें |


फ़ैक्ट चेक


बूम ने पाया की यह तस्वीर तब वायरल हो रही है जब आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा निर्माणाधीन है | वायरल तस्वीर के साथ अब लोग सोशल मीडिया पर इसका बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं |

इसके अलावा हमनें 7 अक्टूबर 2017 को तुर्किश प्रेज़िडेंसी के आधिकारिक हैंडल से इसी तस्वीर को ट्वीट किया हुआ पाया | 

फ़ोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर स्टॉक फ़ोटो के प्लेटफार्म गेट्टी इमेज पर भी मिली | इस तस्वीर को फ़ोटोग्राफर केहन ओज़ेर ने गेट्टी इमेज के लिए खींची थी | कैप्शन में लिखा है: "तुर्किश राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्डोगन ने भारतीय अभिनेता,  निर्देशक और निर्माता आमिर खान से अंकारा, टर्की में 6 अक्टूबर 2017 को मुलाक़ात की|"


इस मुलाक़ात का मक़सद, न्यूज़ नेशन के अनुसार, आमिर खान की तब रिलीज़ हुई फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन करना था | इसके बारे में यहाँ पढ़ें |

Tags:

Related Stories