फास्ट चेक
नहीं, यह जावेद अख़्तर की बेटियां नहीं बल्क़ि आमिर खान की बेटी एवं भतीजी हैं
बूम ने पहले भी इस तस्वीर के साथ फ़र्ज़ी दावे को ख़ारिज किया था| तब इन्हें संबित पात्रा की बेटियां बताया गया था|
Claim
बुरखे की पैरवी करने वाले जावेद अख्तर की बेटियाँ
Fact
कुछ महीने पहले इस तस्वीर को वायरल किया गया था | तब दावा किया जा रहा था की बिकनी में दिख रहीं यह लड़कियां संबित पात्रा की बेटियां है | अब दावा बदल कर इन्हें गीतकार जावेद अख़्तर की बेटियां कहा जा रहा है | दरअसल यह दावे फ़र्ज़ी हैं | जावेद अख़्तर के दो बच्चे हैं: बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक एवं गायक फ़रहान अख़्तर और निर्देशक ज़ोया अख़्तर | तस्वीर में दिख रही लड़कियों में एक आमिर खान की बेटी इरा खान और भतीजी ज़ायन खान हैं | उन्होंने पिछले साल गोवा में छुट्टियों के दौरान यह तस्वीर ली थी | बूम ने पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए फ़र्ज़ी दावों को ख़ारिज किया था| नीचे पढ़ें |
Claim : तस्वीर में बिकनी में दिख रही लड़कियाँ जावेद अख़्तर की बेटियां हैं
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : False