हरे रंग की शर्ट पहने और हरे रंग के बैकग्राउंड में अपनी पार्टी के लोगों के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की एक मार्फ्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाई जा रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह भविष्य के अभियानों के लिए एक नया लोगो है। एडिटेड तस्वीर, महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद संजय राउत के पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया है।
देवेंद्र फडणवीस ने पद का कार्यभार संभालने के तीन दिन बाद 26 नवंबर को इस्तीफा दे दिया और अब उद्धव ठाकरे शिवसेना से पहले मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। फडणवीस के इस्तीफ़ा देने के बाद, शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन द्वारा ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना गया था।
वायरल ट्वीट के अनुसार, एडिटेड तस्वीर नई 'धर्मनिरपेक्ष' यानी सेक्युलर शिवसेना का प्रतीक है। केसरिया रंग के पर्याय के रुप में पहचाने जाने वाली पार्टी, महाराष्ट्र में अपने आक्रामक हिंदुत्व विचारधारा के लिए जानी जाती है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों ने पार्टी के फैसले को बीजेपी को छोड़ने और कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने को विश्वासघात के रूप में देखा।
New logo for future Campaign.
— Sanjay Raut ❁ (@geelanai) November 26, 2019
RT and support New secular ShivSena.@rautsanjay61 @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/xu30WYaHvG
ट्वीट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यही फोटो फ़ेसबुक पर भी वायरल है, जिसमें दावा किया गया है कि तत्कालीन शिवसेना, जो अपने मराठी क्षेत्रीय हिंदू राष्ट्रवादी झुकाव के लिए जानी जाती थी, अब धर्मनिरपेक्ष हो गई है। धनुष और तीर वाला मूल सेना का लोगो केसरी रंग का है।
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे सोनिया गाँधी की तस्वीर के सामने नहीं झुके हैं, यह फ़र्ज़ी है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि तस्वीर राउत के पैरोडी अकाउंट, हैंडल @geelanai द्वारा ट्वीट की गई है। नेटिज़ेंस ने यह भी बताया कि यह अकाउंट, संजय राउत का प्रतिरूपण करने वाला एक पैरोडी हैंडल है। यही अकाउंट पहले कश्मीरी अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के ट्रोल अकाउंट का था।
फेक प्रोफाइल संघी आई टी सेल ऐसे ही भक्तो.का मूर्क बनाती है ।
— Rishi Saini 🇮🇳 जय हिंद! (@Rishi_INC) November 26, 2019
केसरी रंग के बैकग्राउंड के साथ, मूल तस्वीर शिवसेना के आधिकारिक अभियान वीडियो में पाया जा सकता है।