फैक्ट चेक

क्या पुलिस को रोक रही जामिया के छात्रा राहुल गाँधी से सम्बंधित है? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया की राहुल गाँधी के साथ तस्वीर में सफ़ा फेबिन हैं जो केरल से हैं |

By - Swasti Chatterjee | 18 Dec 2019 12:53 PM IST

क्या पुलिस को रोक रही जामिया के छात्रा राहुल गाँधी से सम्बंधित है? फ़ैक्ट चेक

एक लड़की के साथ राहुल गाँधी की केरला दौरे के वक़्त की तस्वीर ग़लत तरह से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन से जोड़ी जा रही है |

वायरल पोस्ट में तीन तस्वीरों का एक समूह शेयर किया जा रहा है | एक तस्वीर सफ़ा फेबिन की राहुल गाँधी के साथ है एवं बाक़ी दो तसवीरें जामिया की छात्राएं लाडीदा और आयेशा हैं जो दिल्ली पुलिस का सामना कर रही हैं |

वायरल पोस्ट में विश्वविद्यालय के छात्रों पर आरोप लगाया गया है की वो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं एवं प्रदर्शन राजनैतिक तौर पर प्रोत्साहित हैं |

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बलात्कार के आह्वान का आरोप लगाया - जानिए सच

कैप्शन में लिखा है: "#राहुल_गांधी के साथ ये वही #जिहादिन है जो कल सुरक्षा बलों पर पथराव कर रहे दंगाई को बचा रही थी और भद्दी भद्दी गालिया दे रही थी।🤔 राहुल के साथ इसका फ़ोटो देखकर एक बात साफ हो गई कि ये दंगे पूर्ण रूप से सुनियोजित तरीके से #कोंग्रेस ओर #आम_आदमी_पार्टी के मिलीभगत से हुआ है।😠 आज पूरा देश देख रहा है कितने गद्दार भरे पड़े हैं हमारे बीच में।"

Full View

फ़ैक्ट चेक

पहली तस्वीर जिसमें एक छात्रा राहुल गाँधी से बात करती हुई नज़र आती है दरअसल करुवाकुण्डू गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मलप्पुरम में दिसंबर के शुरुआत में ली गयी थी | गाँधी स्कूल में नयी विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करने गए थे | इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी में बात की जिसका मलयालम में अनुवाद करने 17 वर्षीय सफ़ा फेबिन स्टेज पर गयीं थी | यहाँ और पढ़ें |

Full View


इसके अलावा वायरल दो और तस्वीरें विश्वविद्यालय के बच्चों पर दिल्ली पुलिस की कार्यवाही की हैं | यह तस्वीरें उस वक़्त की हैं जब कुछ बच्चे प्रदर्शन आक्रामक होने पर एक मकान में शरण ले रहे हैं | इन दो छात्राओं - लाडीदा फरज़ाना और आयेशा रेना - ने पुलिस के ख़िलाफ खड़े होकर और उन्हें रोक कर अपने साथी छात्र शाहीन अब्दुल्लाह को पिटने से बचाया | इस दोनों छात्राओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था |

यह भी पढ़ें: राहुल गाँधी राजीव गाँधी के बेटे नहीं हैं? पुरानी अफ़वाह फ़िर वायरल

फरज़ाना और रेना का इंटरव्यू नीचे देखें |


Tags:

Related Stories