फैक्ट चेक

प्रदर्शन के पुराने वीडियो को अमित शाह के कोविड-19 संक्रमण से जोड़कर किया गया वायरल

बूम ने पाया कि वायरल क्लिप वर्तमान में नहीं बल्क़ि 2019 दिसंबर में फ़िल्माई गयी थी जब नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019, के ख़िलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हो रहे थे

By - Anmol Alphonso | 13 Aug 2020 5:50 PM IST

प्रदर्शन के पुराने वीडियो को अमित शाह के कोविड-19 संक्रमण से जोड़कर किया गया वायरल

नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ प्रदर्शन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह कि दिखावटी शव यात्रा निकालते लोगों की एक पुरानी वीडियो क्लिप फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है | क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि यह शाह के कोविड-19 के नतीजे पॉज़िटिव आने के बाद एक समुदाय विशेष का उत्साह दिखाता है |

इस 26 सेकंड लम्बे वीडियो क्लिप में कुछ लोगों की भीड़ को एक दिखावटी शव यात्रा निकालते देखा जा सकता है | टोपी पहने एक व्यक्ति भीड़ के आगे-आगे रोता हुआ चल रहा है और बीच बीच में चिल्लाते हुए कह रहा है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की मौत हो गयी है | यह प्रतीकात्मक शव यात्रा थी जो नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में निकाली गयी थी |

इस वीडियो के साथ वायरल दावे में लिखा है  'इनकी मानसिकता देखिए अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने पर उनकी शवयात्रा निकाल के खुशी मना रहे है..' |

पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देख सकते हैं | 


यही वीडियो फ़ेसबुक पर भी वायरल है

Full View

फ़ैक्ट चेक

हमनें पाया कि वायरल हो रही क्लिप दिसंबर 2019 (आर्काइव) में फ़िल्माई गयी थी और अमित शाह के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद की नहीं है | यही वीडियो हमें फ़ेसबुक पर 21 दिसंबर 2019 में पोस्ट किया गया मिला जिसका कैप्शन था 'अमित शाह मर गया' |


वायरल वीडियो और फ़ेसबुक पर पहले पोस्ट की गयी वीडियो क्लिप कि तुलना कर पता चलता है कि दोनों एक हैं | इसके अलावा हमनें वीडियो में दिख रहे बेरिकेड्स पर "कोलकाता ट्रैफिक पुलिस" लिखा हुआ भी पाया | इससे पता चलता है कि वीडियो कोलकाता, पश्चिम बंगाल, का है |


वीडियो में सुना जा सकता है कि प्रदर्शनकारी 'आज़ादी' चिल्ला रहे हैं जो यह दर्शाता है कि वीडियो नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के ख़िलाफ हो रहे प्रदर्शन का हो सकता है | दिसंबर 2019 में देश भर में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ प्रदर्शन हुए थे |

अमित शाह ने 2 अगस्त 2020 को ट्वीट कर यह बताया कि उन्होंने कोविड-19 के लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया था जो पॉज़िटिव आया है | उनका ट्वीट नीचे देखें |


Tags:

Related Stories