केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की करीब सात साल पुरानी एक तस्वीर इस फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हो रही है कि कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो दर्शनहेतु द्वारकाधीश, गुजरात गए थे |
ज्ञात रहे कि 2 अगस्त 2020 को अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी थी की उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी | दो हफ़्ते बाद, 14 अगस्त 2020 को फिर ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी कि उनका कोविड-19 टेस्ट रिज़ल्ट नेगेटिव आया है | हालांकि 18 अगस्त 2020 को अमित शाह एम्स दिल्ली में पोस्ट-कोविड केयर के लिए भर्ती हुए ।
शाह के दूसरे ट्वीट के बाद से ही यह फ़र्ज़ी दावा वायरल है जहाँ उनके द्वारका दौरे की बातें कही जा रही हैं | कैप्शन में लिखा है 'कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद द्वारिका पीठ दर्शन करने जाते हुए गृहमंत्री श्री अमित शाह..' |
कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
ट्विटर पर भी यही फ़र्ज़ी दावा वायरल हो रहा है जिसमें शाह की सालों पुरानी तस्वीर पोस्ट की जा रही है |
प्रदर्शन के पुराने वीडियो को अमित शाह के कोविड-19 संक्रमण से जोड़कर किया गया वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें गृहमंत्री अमित शाह के द्वारका दौरे की न्यूज़ रिपोर्ट्स तो मिली पर वायरल तस्वीर या उससे मिलती जुलती कोई तस्वीर नहीं मिली | हमें पिछले दो हफ़्तों में शाह के किसी भी मंदिर दौरे की कोई खबर नहीं मिली | यहाँ तक कि 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन में भी अमित शाह कोरोनावायरस संक्रमित होने के कारण शामिल नहीं हो सके थे |
इसके बाद हमनें वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया और पिछले साल अपलोड हुई यही तस्वीर एक फ़ेसबुक पोस्ट पर मिली | हमनें इसके बाद अमित शाह की आधिकारिक फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल खंगाली जिसमें वायरल तस्वीर पोस्ट की गयी थी |
9 मई 2015 को यही तस्वीर गृहमंत्री ने बिना किसी कैप्शन के अपनी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर अपलोड की थी |
उसी श्रंखला की एक और तस्वीर - जिसमे शाह को मंदिर परिसर में आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है - भी मई 9 2015 को उनके ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज से शेयर कि गयी थी |
हमनें जब आगे खोज की तो अमित शाह कि आधिकारिक वेबसाइट (आर्काइव) पर हमें यही तस्वीर मिली जो दिनांक 24 जनवरी 2013 में अपलोड की गयी थी | यह तस्वीर द्वारकाधीश दौरे कि है पर सात साल पुरानी है |
हमने पिछले दिनों कोरोनावायरस महामारी शुरू होने से अब तक वायरस, देश विदेश और वैक्सीन से जुड़ी कई फ़र्ज़ी अफ़वाहों को ख़ारिज किया है | हमारा लाइव ब्लॉग यहाँ पढ़ें |
यह लेख अपडेट किया गया है