आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को व्हाट्सएप्प पर वायरल एक सूची का खंडन किया। सूचि में दावा किया जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के 27 में उम्मीदवारों में से 21 मुस्लिम हैं। सोशल मीडिया और आप के रणनीतिकार, अंकित लाल ने वायरल सूची का खंडन करते हुए बूम को बताया कि ऐसी कोई सूची अभी तक जारी नहीं की गई है।
व्हाट्सएप्प पर वायरल होने वाली सूची का एक स्नैपशॉट नीचे देखा जा सकता है। बूम को अपने व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन (7700906111) पर यही सूची कई बार मिली है।
यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस कार्यकर्ता ने पकड़ा 'मुस्लिम राष्ट्र' का पोस्टर?
मैसेज में कहा गया है कि यह आप की पहली सूची है, इसके बाद 27 उम्मीदवारों का नाम दिया गया है। इस सूची में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ-साथ निम्नलिखित कैप्शन भी शामिल हैं:
"शेयर करे और देखे केजरीवाल उर्फ़ केजरुद्दीन जो दिल्ली को किस तरह स्व पाकिस्तान बनाना चाह रहे है सब आपके सामने है उनके विधायको की पहली लिस्ट"
बूम ने पाया कि यह मैसेज ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी वायरल हुआ जहां एक ही दावे को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया गया है।
आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा की पहली लिस्ट
— Rajnish Mishra 🗣️ (@Rajnish_Mishra1) January 11, 2020
27 नामो में 21 या तो जिहादी है या जिहादियो के पक्ष में है।
अगर केजरी खान को वोट दिया तो मुगलिया सल्तनत का आगाज एक बार फिर हो जाएगा।
विधानसभा नाम
(1)बाबरपुर गयासुद्दीनशेख
(2)शाहदरा इमरान ताहिर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को होंगे| नतीजे तीन दिन बाद 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। 2015 में, केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतीं थी| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शेष तीन सीटें जीतीं थीं।
आप के सोशल मीडिया और आईटी रणनीतिकार अंकित लाल ने बूम को बताया,
"यह संदेश नकली है। अब तक कोई उम्मीदवार सूची जारी नहीं की गई है।"
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उम्मीदवार सूची इस सप्ताह जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दौरान 'फेक न्यूज़' के 154 मामले – चुनाव आयोग
हालांकि, बूम ने पाया कि सूची में आप के तीन मौजूदा विधायक के निम्नलिखित नाम शामिल हैं:
- इमरान हुसैन (बल्लीमारान)
- हाजी इशराक खान (सीलमपुर)
- अमानतुल्ला खान (ओखला)
लाइवमिंट और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे प्रकाशनों के रिपोर्ट के अनुसार, आप के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के साथ सूची 14 जनवरी तक जारी होगी।