फैक्ट चेक

कंगना-सेना मामला: मध्य प्रदेश से एक मस्जिद की फ़ोटो मुंबई की बताकर की गयी वायरल

बूम ने पाया कि मस्जिद दरअसल कटरा बाज़ार, सागर, मध्य प्रदेश की है ना कि मुंबई की

By - Sumit | 16 Sept 2020 8:46 PM IST

कंगना-सेना मामला: मध्य प्रदेश से एक मस्जिद की फ़ोटो मुंबई की बताकर की गयी वायरल

मध्य प्रदेश में चौराहे के बीच बनी एक मस्जिद की तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रही है कि यह मुंबई के बांद्रा में स्थित है | साथ ही नेटिज़ेंस महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री को चुनौती दे रहे हैं कि इसे गिरा दें |

बूम ने पाया कि मस्जिद मध्य प्रदेश के सागर ज़िले के कटरा बाजार में स्थित है और ना कि बांद्रा में जैसा कि वायरल पोस्ट्स दावा कर रही हैं |

यह तस्वीर तब वायरल हो रही है जब हाल ही में बृहन्मुम्बई महानगर पालिका यानी बी.एम.सी ने 9 सितम्बर 2020 को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के नरगिस दत्त रोड पर स्थित प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस के कुछ भाग को गिराया है |

नहीं, वायरल हो रहे वीडियो में शिव सेना के संजय राउत नहीं हैं

बी.एम.सी ने एक बंगले का कुछ हिस्सा तोडा है जहाँ से मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड काम करता था और आरोप लगाया है कि निर्माण अवैध था |

बी.एम.सी का यह कदम तब सामने आया है जब अभिनेत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एवं अन्य नेताओं के बीच सुशांत सिंह राजपूत कि मौत पर अनबन शुरू है | यहाँ और पढ़ें |

वायरल तस्वीर में मस्जिद एक चौराहे के बीच में दिख रही है और हिंदी में कैप्शन लिखा है: "यह मस्जिद मुंबई के बांद्रा मे बीच रोड पे बनी है | क्या उद्धव मे दम है इसे तोड़ने की | हीजड़े मेरी पोस्ट से दूर रहे |"

यहाँ आर्काइव्ड वर्शन देखें |

यही दावे ट्विटर पर भी वायरल हो रहे हैं | यहाँ देखें |

आदित्य ठाकरे और दिशा पटानी की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने एक रिवर्स इमेज सर्च किया और 8 अगस्त 2020 का एक ट्वीट पाया जो मुस्लिमों पर व्यंगात्मक टिप्पणी कर रहा है | इस ट्वीट के जवाबों में यूज़र्स इसे सागर मध्य प्रदेश का बता रहे हैं |

इस ट्वीट से संकेत लेते हुए बूम ने 'मस्जिद, कटरा बाजार सागर मध्य प्रदेश' कीवर्ड्स के साथ सर्च किया और एक इसी तरह कि तस्वीर जमा मस्जिद सागर, कटरा बाजार के नाम से जस्ट डायल पर पाई |

मगर यह तस्वीर केवल एक तरफ का हिस्सा दिखाती है और पूरी मस्जिद नहीं दिख रही है इसलिए हमनें गूगल मैप्स पर मस्जिद का पता लगाया |

गूगल स्ट्रीटव्यू में हमनें मस्जिद कि तस्वीर पाई |

गूगल मैप्स कि मदद से हमनें सदर जमा मस्जिद कि एक सॅटॅलाइट इमेजरी भी निकाली जो साफ़ तौर से मस्जिद को चौराहे के बीच दिखाती है | यह जगह कटरा बाजार, सागर, मध्य प्रदेश है |

बूम ने मस्जिद के पास ही स्थित श्री साईनाथ क्लॉथ स्टोर से संपर्क किया और दुकानदार ने इस बाद कि पुष्टि कि की जमा मस्जिद सदर बाजार में ही स्थित है |

Tags:

Related Stories