HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

जामिया में चली गोली से घायल छात्र और सीसीटीवी फ़ुटेज में दिखने वाला शख़्स एक नहीं हैं

बूम ने शादाब फ़ारुक़ से बात की जिन्होंने इस दावे को अफ़वाह बताया । उन्होंने इस बात की पृष्टि की कि वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले शख़्स वो नहीं हैं|

By - Anmol Alphonso | 22 Feb 2020 7:32 PM IST

सोशल मीडिया पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से जुड़ा एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में 15 दिसंबर 2019 को दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के फ़ुटेज में दिख रहे है एक व्यक्ति को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 30 जनवरी 2020 को एक किशोर की गोली से घायल होने वाला छात्र शादाब फारूक है। हालांकि बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है। हमने पाया कि ये तस्वीरें दो अलग-अलग व्यक्तियों की हैं। 

16 फरवरी, 2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिल्ली पुलिस को 15 दिसंबर, 2019 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लाइब्रेरी के एक कमरे के अंदर छात्रों पर लाठी चार्ज करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद एक दूसरा वीडियो सामने आया जिसमें छात्रों को एक कमरे में इक्कठा होते और और एक टेबल की मदद से रूम के दरवाज़े को जाम करते हुए दिखाया गया है।

कई ट्वीटर यूज़र्स ने फ़ुटेज में दिखने वाले एक शख्स की गलत पहचान करते हुए दावा किया कि वह मास कम्युनीकेशन का छात्र शादाब फारुक है जो 30 जनवरी 2020 को जामिया में गोली लगने से घायल हुआ था |


दो तस्वीरों का एक सेट, जिसमें लंबे बालों वाले दोनों छात्रों को देखा जा सकता है, यह कह कर शेयर किया जा रहा है कि दोनों तस्वीरें एक ही छात्र की है।

अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फ़ैक्ट हंट नामक वेबसाइट के सह-संस्थापक शशांक सिंह ने फ़ोटो के दो सेटों को ट्वीट करते हुए दोनों की गलत तुलना की है |


अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें।

एबीपी न्यूज़ के पत्रकार विकास भदौरिया ने भी गलत दावे के साथ यह वायरल वीडियो शेयर किया |



अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें।

30 जनवरी, 2020 को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में इकट्ठा हुए छात्रों पर एक बंदूकधारी युवक ने गोली चलाई थी जिसमें फारूक के बाएं हाथ में चोट लगी थी।

ये भी पढ़ें 2019 लोकसभा चुनाव मतदाता सूची में जामिया शूटर का नाम? फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक

बूम न पाया कि तस्वीर में दिखाए गए दोनों छात्र अलग-अलग है। हमने पाया कि लाइब्रेरी में सीसीटीवी वीडियो में दिखाई देने वाला शख़्स शादाब फ़ारुक़ नहीं है, जैसा कि दावा किया जा रहा है।

जब बूम ने फ़ारुक़ से बात की तो उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले छात्र वो है | उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2019 को वह विश्वविद्यालय में मौजूद नहीं थे।

बूम से बात करते हुए शादाब फ़ारुक़ ने कहा, "15 दिसंबर 2019 को मैं जामिया में मौजूद नहीं था।" उन्होंने आगे बताया, "मैं शाम 6.30 तक जश्न-ए-रेख्ता में था,एक उर्दू काव्य कार्यक्रम जो कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।"

फ़ारुक़ ने बूम को 15 दिसंबर, 2019 को इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ अपनी तस्वीर दिखाई और वायरल लाइब्रेरी फ़ुटेज में लड़के के साथ उसकी तस्वीरों की तुलना करने पर हमने पाया कि दोनों मेल नहीं खाते हैं।



जश्न-ए-रेख्ता दिल्ली में 13 दिसंबर, 2019 से 15 दिसंबर, 2019 तक आयोजित किया गया था।



 फ़ारुक़ ने हमें उस समय का टाइमस्टैम्प भी भेजा जब 15 दिसंबर, 2020 को शाम 4.42 बजे फोटो क्लिक किया गया था।



बूम ने ट्वीटर पर ऐसे भ्रामक ट्वीट के जवाबों में फ़ारुक़ के एक दोस्त का जवाब भी पाया जो उनके साथ जश्न-ए-रेख्ता में मौजूद थी ।


हमने फ़ारुक़ की तस्वीरों के साथ फ़ुटेज का विश्लेषण भी किया और पाया कि सीसीटीवी फ़ुटेज में दिख रहे छात्र का चेहरा तस्वीरों से मेल नहीं खाता है। फ़ुटेज में दिखाई देने वाले युवक की दाढ़ी फारूक से अलग है और उसके बालों का पार्टिशन बीच से है जबकि फ़ारुक़ के बालों का साइड पार्टिशन है। इसके अलावा, फारूक के पास गोल चश्मा है और वायरल वीडियो में छात्र के पास चौकोर चश्मा है। बूम फ़ुटेज में दिखाई देने वाले शख्स की पहचान करने में सक्षम था। वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले शख़्स का नाम मोहम्मद अशरफ भट है।





Tags:

Related Stories