फैक्ट चेक

उद्धव ठाकरे सोनिया गाँधी की तस्वीर के सामने नहीं झुके हैं, यह फ़र्ज़ी है

बूम ने पाया की वास्तविक तस्वीर में उद्धव ठाकरे अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर को नमन करते हैं

By - Saket Tiwari | 28 Nov 2019 3:28 PM IST

उद्धव ठाकरे सोनिया गाँधी की तस्वीर के सामने नहीं झुके हैं, यह फ़र्ज़ी है

महाराष्ट की राजनीती हाल में कई मोड़ देख रही है | इस दौरान सोशल मीडिया पर कई फ़र्ज़ी खबरें वायरल हैं जिसमें फ़ोटोशॉप्ड तस्वीरें, फ़र्ज़ी दावे शामिल हैं | इसी कड़ी में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे को सोनिया गाँधी की तस्वीर के सामने झुककर नमस्ते करते हुए देखा जा सकता है | आपको बता दें की यह तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है एवं दावे फ़र्ज़ी हैं |

यह तस्वीर ट्विटर पर भी जोरों से वायरल हो रही है और इंटरनेट यूज़र्स इसे शिव सेना और कांग्रेस के गठबंधन को नज़र में रखकर पोस्ट कर रहे हैं | यह तस्वीर में पीछे सोनिया गाँधी की एक मूर्ति और तस्वीर में सोनिया गाँधी की फ़ोटो देखी जा सकती है | 

बूम को व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन (77009 06111) पर एक यूज़र ने ये तस्वीर भेजी और इसकी सच्चाई के बारे में पूछा |

बूम को प्राप्त हुई तस्वीर 

 इसके अलावा तस्वीर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल है जहाँ तरह तरह के दावे किये जा रहे हैं | आप इस पोस्ट्स को नीचे देख सकते हैं |


फ़ैक्ट चेक

बूम ने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला और पाया की उद्धव ठाकरे अपने पिता और शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर के सामने नमन कर रहे हैं | यह तस्वीर हाल में उद्धव ठाकरे को मुख्य मंत्री पद मिलने पर ली गयी है | 

पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में राजनीति कई विषमताओं और उतार चढ़ाव से गुजरी है | हाल में पूरे हुए विधान सभा चुनाव में शिव सेना ने 56 सीटें जीती हैं | वहीँ भाजपा ने 105, कांग्रेस ने 44 और एन.सी.पी ने 54 सीटें जीती हैं | अजित पवार ने पहले देवेंद्र फडणवीस से हाथ मिला कर सरकार बनाने के लिए कदम बढ़ाया था और देवेंद्र फडणवीस तीन दिन के लिए मुख्य मंत्री पद को संभाला था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के फैसले के बाद कहानी पलट गयी और अजित पवार को उप मुख्य मंत्री एवं देवेंद्र फडणवीस को मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा | 

यह भी पढ़ें: Shiv Sena's New 'Secular' Logo? Satire Pic Goes Viral

इसके बाद अब कांग्रेस-एन.सी.पी-शिव सेना गठबंधन बन रहा है जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे | इसी दौरान उद्धव ने अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर के सामने नमन कर आशीर्वाद लिया था जिस तस्वीर से छेड़खानी कर वायरल किया जा रहा है | उद्धव ठाकरे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह वास्तविक तस्वीर देखी जा सकती है |

इस ट्वीट में मराठी में कैप्शन लिखा है जिसका हिंदी अनुवाद है: "विकास मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना पार्टी के विधायक श्री उद्धव साहब ठाकरे के नाम की घोषणा के बाद उन्होनें श्री बाला साहेब ठाकरे की प्रतिमा और तस्वीर को श्रद्धांजलि अर्पित"

इसके अलावा न्यूज़ एजेंसी ए.एन.आई ने भी समान तसवीरें ट्वीट की थी |


सोनिया गाँधी की मूर्ति?

सोनिया गाँधी की मूर्ति जो इस फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर ने दिख रही है, दरअसल यह तेलंगाना के मेहबूब नगर में स्थापित कांग्रेस के एक कार्यकर्ता पी. शंकर राव द्वारा बनवाया गए एक मंदिर में है | बीबीसी के एक लेख में बताया गया है की राव ने यह मंदिर सोनिया गाँधी को आंध्र प्रदेश के विभाजन (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) के बाद "धन्यवाद" के रूप में बनाया गया था | 



 


Tags:

Related Stories