चीन में हाल ही में आयी बाढ़ के बाद सोशल मीडिया पर एक करीब 9 साल पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है | दावा है कि वीडियो चीन में बाढ़ की स्थिति दिखाता है | आपको बता दें कि वीडियो मियागी, जापान, से है और यह 2011 में आयी सुनामी के वक़्त फिल्माया गया था |
हाल ही में चीन में दुनिया के सबसे बड़े बाँध - थ्री गॉर्जेस डैम - में पानी खतरे के निशान के पास पंहुचा जिससे हज़ारों लोगों को अपने घरों को खाली करना पड़ा है | चीन में कई हिस्सों में बारिश भी हुई है |
बूम ने पाया की वायरल वीडियो 9 साल पुराना है और चीन से नहीं बल्क़ि जापान के मियागी शहर से है |
इस वीडियो क्लिप के साथ एक कैप्शन वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है: चीन ने वायरस भेजकर दुनिया को धोखा दिया अब ऊपर वाला उसे धोखा दे रहा है |
यह वीडियो व्लादिमीर पुतिन की बेटी को कोवीड-19 वैक्सीन लेते नहीं दिखाता
नीचे ऐसी ही पोस्ट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
चीन ने वायरस भेजकर दुनिया को धोखा दिया अब ऊपर वाला उसे धोखा दे रहा है😷
— Md Nasruddin Nasir (@MdNasruddinNas3) August 24, 2020
😥 pic.twitter.com/SeA40SnPOz
जी नहीं, ये तस्वीर सियाचिन में भारतीय सैनिक की हालत नहीं दिखाता है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के एक फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला और पाया की वीडियो पुराना था | हमें एक ट्वीट मिला जो अगस्त 2018 में पोस्ट किया गया था |
इसके अलावा हमनें यांडेक्स सर्च इंजन पर भी खोज की और पाया की वीडियो यूट्यूब पर 2011 से मौजूद है | इस वीडियो में वायरल वीडियो का एक लम्बा वर्ज़न है जिसके डिस्क्रिप्शन में इलाके को 'मियागी जापान' बताया गया था |
इसके अलावा वीडियो में सारी फ़्रेम्स वायरल वीडियो से मिलती हैं | यह सुनामी इतनी भयानक थी कि कथित तौर पर करीब सोलह हज़ार लोगों की मौत हुई थी और ढाई हज़ार लोग लापता रिपोर्ट किये गए थे | यह लोग अब भी लापता हैं | यहाँ पढ़ें |
इसके बाद हमें यूट्यूब पर अपलोड किये गए वीडियो और वायरल वीडियो की तुलना की और पाया की दोनों एक ही जगह से लिए गए हैं |
इसके बाद हमने मियागी इलाके के बारे यूट्यूब वीडियो से संकेत लेते हुए सर्च किया । जैसे की डिस्क्रिप्शन में जगह को "2-3-48 myojincho ishinomaki miyagi" बताया गया था, हमनें इसी के साथ गूगल मैप्स पर खोज की ।
गूगल मैप्स पर सर्च करने पर हमें कुछ-एक जैसी इमारतें मिली जो वायरल वीडियो में भी दिखाई देती हैं | जैसे तीन नीले रंग के टैंक और साथ में दो और टैंक जो किसी फ़ैक्ट्री या गैस स्टेशन के लगते हैं | यह इशिनोमाकी गैस कंपनी है | गूगल मैप्स और वायरल वीडियो के फ़्रेम्स की तुलना नीचे देखें |
न्यूज़ एजेंसी ए.ऍफ़.पी ने पिछले कुछ सालों में इस वीडियो को अलग अलग फ़र्ज़ी दावों के कारण ख़ारिज किया था |