HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

रतन टाटा के नाम से किया गया फ़र्ज़ी मोदी-विरोधी पोस्ट हुआ वायरल

दिखने में रतन टाटा के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट जैसे इस पोस्ट में पुलवामा हमले के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की गयी है

By - Sumit | 22 March 2019 3:22 AM IST

इस बार फ़ेक न्यूज़ के चपेट में हैं इंडस्ट्रियलिस्ट और टाटा सन्स के पूर्व-चेयरमैन रतन टाटा | हाल ही में फ़ेसबुक पर टाटा की तस्वीर के साथ एक फ़र्ज़ी क्वोट वायरल हुआ है जो कहता है: 65 सैनिक की मौत से जिस देश के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी हो, उस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता…!

वायरल पोस्ट

गौरतलब बात ये है की इस क्वोट को रतन टाटा के ट्वीट के तौर पर दिखाया गया है | पहली नज़र में ट्वीट टाटा के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से किया गया मालूम होता है | तस्वीर में Ratan N Tata के नाम के आगे ट्विटर का ब्लू टिक भी दिखाई देता है जो सिर्फ़ वेरिफाईड यूज़र्स को ही मिलता है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते इस पोस्ट को फ़ेसबुक के कई पेजेज़ पर प्रमुखता से शेयर किया गया है | I Am With Ravish Kumar NDTV पर सिर्फ़ पांच घंटे के अंदर इस पोस्ट को करीब 2,400 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं | अन्य कई यूज़र्स ने इस पोस्ट को काफ़ी शेयर किया है | यही पोस्ट आप यहां भी देख सकते हैं | पोस्ट का आर्काइव्ड संस्करण आप यहाँ देख सकते हैं |

यदि कमैंट्स सेक्शन को देखा जाए तो पता चलता है की लोगो ने बिना जांचे ही इस पोस्ट पर भरोसा कर लिया है |

फैक्ट चेक

इस पोस्ट की सत्यता स्थापित करने के लिए बूम ने सबसे पहले पोस्ट में दिख रहे ट्विटर हैंडल को रतन टाटा के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से मिलाया | सारी बात यहीं साफ़ हो गयी क्यूंकि दोनों ट्विटर हैंडल्स में अंतर थे जो बारीकी से देखने में पता चलते हैं |

असल और फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल्स का अंतर

जबकि @RNTata2000 रतन टाटा का ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल है, वायरल हो रहे पोस्ट में इस्तेमाल किया गया ट्विटर हैंडल है @Rntata200 | ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल के N,T को फ़र्ज़ी हैंडल में n,t से रिप्लेस कर दिया गया है | ठीक उसी तरह ऑफ़िशियल हैंडल में 2000 का इस्तेमाल किया गया है जबकि फ़र्ज़ी हैंडल में 200 का |

गौर करने लायक बात ये है की फ़रवरी 27 को टाटा ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में किये गए एयर स्ट्राइक पर बधाई देते हुए ये ट्वीट किया था -



रतन टाटा के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में किया गया ट्वीट

ज्ञात रहे की पहले भी कई अवसरों पर टाटा ने मोदी की सराहना की है |

हमने @Rntata200 ट्विटर हैंडल की तलाश करने की भी कोशिश की मगर ऐसा कोई हैंडल हमें मिला नहीं |

Tags:

Related Stories