HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

यूपी में युवती पर जानलेवा हमले के आरोपी का मुस्लिम होने का दावा गलत है

बूम ने पाया कि आरोपी का नाम राहुल है. बूम को यूपी की अमरोहा पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही जाति और धर्म से हैं.

By -  Rohit Kumar |

7 Jan 2025 3:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवती पर जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे से वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि हिंदू लड़की पर हमला करने वाला आरोपी मुस्लिम समुदाय से है. 

बूम ने जांच में पाया कि यह वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. युवती का गला घोंटने की कोशिश करने वाला आरोपी हिंदू है. अमरोहा पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. 

वायरल वीडियो में आरोपी पैर के बीच में एक युवती को फंसाकर स्कार्फ से उसका गला घोंटने की कोशिश कर रहा है. आसपास खड़े लोग युवती को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. 

एक्स पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'UP अमरोहा में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की पर हमला किया, उस लड़की के मना करने पर भी. हर अब्दुल्ला एक जैसा ही होता है. सतर्क रहें.' 


(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अमरोहा यूपी फिर एक ji**haadi ने एक हिंदू लड़की को मना करने पर अपना शिकार बनाने की कोशिश की अगर लोग नहीं होते पास तो एक और हिंदू लड़की मारी जाती.'


फैक्ट चेक

आरोपी के मुस्लिम होने का दावा गलत

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से सर्च किया तो हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट में वायरल वीडियो और उसके कीफ्रेम भी शामिल हैं.

आजतक, टीवी9 भारतवर्ष, दैनिक जागरण और जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 4 जनवरी 2025 का उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सलेमपुर गौसाई का है. राहुल नाम के एक युवक ने नर्सिंग की पढ़ाई कर रही गांव की ही एक युवती पर हमला कर दिया था.

रिपोर्ट में बताया गया कि राहुल बीते चार साल से उस युवती के साथ प्रेम संबंध में था, कुछ दिन पहले उसने युवती को दूसरे लड़के से बात करते हुए देख लिया था. इसी के चलते वह युवती से नाराज था. राहुल ने 4 जनवरी को स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही युवती को रास्ते में रोककर पहले जमीन पर गिराया और फिर उसका गला घोंटने का प्रयास किया.

आसपास मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने छात्रा को आरोपी से बचाया. तभी किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद ने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और घटना के अगले दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.



अमरोहा पुलिस ने सांप्रदायिक दावे का खंडन किया

बूम ने अधिक स्पष्टिकरण के लिए अमरोहा के गजरौला थाने से भी संपर्क किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर कार्रवाई हो चुकी है. पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही बिरादरी से हैं. 

Tags:

Related Stories