अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के दो अन्य लोगों के साथ 2019 के लिए अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट ने अपना नाम बदल कर भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के नाम पर रख लिया ।
यह भी पढ़ें: Abhijit Banerjee, Esther Duflo And Michael Kramer Win 2019 Nobel In Economics
CNBC-TV18 ने फ़र्ज़ी अकाउंट को टैग किया
CNBC-TV18 फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट को सच मान लिया और इसे टैग करते हुए एक ट्वीट में लिखा, “@ArvindKejriwal और @MamataOfficial ने ट्विटर पर अभिजीत बनर्जी (@Polytikle) को #अर्थशास्त्र में #NobelPrize जीतने के लिए बधाई दी।” हालांकि, यह ट्वीट अब हटा दिया गया है ।
देखने के लिए यहां क्लिक करें और अर्काइव के लिए यहां देखें ।
‘पैरोडी’ से ‘अर्थशास्त्री’ तक
यूज़र हैंडल (@Polytikle) ने ट्विटर अकाउंट का डिस्पले नाम बदल कर अभिजीत बनर्जी कर दिया है और अपने पहले के डिस्पले नाम 'नॉट दैट स्वराज' से हटाकर अर्थशास्त्री का नाम इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है ।
पुराने अकाउंट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें ।
हैंडल का नाम अब भी वही (@Polytikle) है, जो पुष्टि करने में मदद करता है कि दोनों अकाउंट एक ही हैं। इस लेख को लिखने के समय अकाउंट के 6500 से अधिक फॉलोअर्स थे।
इसके अलावा, अकाउंट ने फ़ोटो बदल कर अभिजीत बनर्जी की वह फ़ोटो लगाई है जो नोबेल पुरस्कार के ट्वीट में इस्तेमाल किया गया है । साथ ही प्रोफाइल में 'पैरोडी' शब्द को बदलकर इसे 'अर्थशास्त्री' कर दिया है ।
फेक अकाउंट आने वाले बधाई संदेशों को दे रहा है जवाब
फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट अभिजीत बैनर्जी को बधाई देने वाले लोगों को धन्यवाद कर रहा है |
देखने के लिए यहां क्लिक करें, और अर्काइव के लिए यहां देखें ।
देखने के लिए यहां क्लिक करें, और अर्काइव के लिए यहां देखें ।
देखने के लिए यहां क्लिक करें, और अर्काइव के लिए यहां देखें ।
अकाउंट के जवाबों का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें ।
कई नेटिज़न भी इस अकाउंट पर बधाई संदेश ट्वीट कर रहे हैं ।
बूम ने पहले भी ट्विटर पर प्रमुख लोगों के नाम से चलाने वाले फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट के बारे में बताया है । यहां और यहां पढ़े ।