राहुल गाँधी की एक पुरानी रैली की क्लिपिंग के साथ छेड़-छाड़ कर के उसे फ़िर से वायरल किया जा रहा है | लगभग चालीस सेकंड लम्बे इस वीडियो में गाँधी मंच पर बैठे दिखाई देते हैं जबकि गुजरात कांग्रेस के नेता अल्पेश ठाकोर माइक पर भाषण देते नज़र आते हैं | आप वीडियो यहां देख सकते हैं |
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें |
भाषण के दौरान अल्पेश जनता से कहते हैं, "मैं बोलूंगा राहुल गाँधी तो आपको बोलना है ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद |" इसके ठीक बाद ठाकोर बोलते हैं राहुल गाँधी, मगर भीड़ में से ज़िंदाबाद की जगह मोदी-मोदी के नारे लगते हैं | वायरल हो रहे पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जो कहता है: जब राहुल की रैली में लगे मोदी मोदी के नारे !!
हालांकि पोस्ट पर आये रिएक्शंस देख कर लगता है की काफ़ी यूज़र्स ने इसे एक व्यंगात्मक पोस्ट के तौर पर लिया है मगर कमैंट्स सेक्शन में जय जय मोदी और हर हर मोदी की बौछार देख कर मालूम होता है की चुनावों के दौर में ये पोस्ट काफ़ी भ्रम फ़ैला सकता है |
फैक्ट चेक
इस पोस्ट के फैक्ट चेकिंग के लिए बूम को कुछ ख़ास नहीं करना पड़ा |
चूँकि वीडियो में राहुल गाँधी और अल्पेश ठाकोर एक साथ दिखाई देते हैं, हमने इन्ही कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर सर्च किया | लगभग एक साल पुराने ऐसे कई विडिओज़ मिलें जिनमे गाँधी और ठाकोर मंच पर एक साथ दिखाई देते हैं | इनमे से मुख्यतः सभी वीडियो अक्टूबर 2017 के हैं, जब ठाकोर ने कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता ली थी |
जब हमने एक एक करके इन विडिओज़ को चेक करना शुरू किया तो ओरिजिनल वीडियो हमारे हाथ लगा |
नीचे आप ओरिजिनल वीडियो देख सकते हैं |
आपको बता दें की पहले भी ये वीडियो गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के ठीक पहले वायरल हो चूका है |
आप ये भी पूछेंगे की वायरल वीडियो में मोदी-मोदी के नारे के बाद ठाकोर नाराज़ हो कर जनता को चुप होने को कहते हैं | आपको बता दें की वो हिस्सा दरअसल ठाकोर के भाषण शुरू करते वक्त का है जब वो भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं | उसी भाषण से लिया गया वो हिस्सा आप नीचे देख सकते हैं |