सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे | मुंबई पुलिस ने जांच की और प्राइमा फ़ेसि में इसे ख़ुदकुशी बताया | हालांकि यह मामला आने वाले वक़्त में उलझता चला गया और कई पहलू सामने आने लगे |
बूम ने इन्हीं कोणों और पहलुओं को इकठ्ठा कर एक टाइमलाइन बनाई है | यह टाइमलाइन कुछ मुख्य सवालों का जबाब देती है जैसे सीबीआई के पास मामला कब गया और कैसे ड्रग कनेक्शन सामने आया |
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुडी कुछ फ़र्ज़ी खबरें जिन्हें बूम ने ख़ारिज किया है-
कंगना-उर्मिला के कहासुनी के बीच अमूल का पुराना विज्ञापन गलत दावों के साथ वायरल
2014 में राजदीप के साथ धक्का-मुक्की का वीडियो रिया चक्रबर्ती के इंटरव्यू के बाद हुआ वायरल
इंद्रजीत चक्रबर्ती के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल के झांसे में आये हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ़ इंडिया