सोशल मीडिया पर लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) से जोड़कर एक पोस्ट काफ़ी वायरल हो रहा है. पोस्ट में दावा किया गया है कि विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास (Tilak hostel) की छात्राओं के लिए ड्रेस कोड (dress code) लागू किया गया है जिसकी अवहेलना करने पर उन्हें सौ रुपये जुर्माना भरना होगा.
अंग्रेजी में नीली स्याही से सफ़ेद कागज़ पर लिखा कथित आर्डर कहता है 'कोई भी लड़की अपने ब्लॉक के बाहर शॉर्ट्स या घुटनो से ऊपर आ रहे वस्त्रों में नहीं घूम सकती. स्पघेटी (spaghetti) या 'वल्गर टॉप्स' में बाहर आना भी मना है. अगर कोई इन नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उस पर सौ रुपये ज़ुर्माना लगेगा.
नोएडा में लागू धारा 144; जानिये क्या है ज़रूरी
वायरल पोस्ट नीचे देखें और उसका आर्काइव यहां.
यही तस्वीर ट्विटर पर भी काफ़ी वायरल है.
बात की तह तक जाने के लिए हमने लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) की चीफ़ प्रोवोस्ट से बात की जिन्होंने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
"नोटिफ़िकेशन ऑफ़िशियल लेटर हेड में होते हैं. वो आर्डर ना तो लेटरहेड पर है ना प्रोवोस्ट द्वारा साइन किया गया है. ऐसा कुछ नहीं है. लड़किया वो सारे कपड़े पहन कर घुमती हैं जैसा आजकल बच्चे पहनते हैं. हॉस्टल एक परिवार की तरह है," चीफ़ प्रोवोस्ट नलिनी पांडेय ने बूम को बताया.
मध्यप्रदेश में कोविड-19 के कारण नए नियम लागू; इन आठ ज़िलों पर ख़ास नज़र