सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें कम उम्र की एक लड़की और एक उम्रदराज शख्स यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्होंने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है. यूज़र्स इस वीडियो को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो का पार्ट है, जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
अपने होने वाले दामाद से शादी करने की बात कहती महिला का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
वायरल वीडियो क़रीब 31 सेकेंड का है. जिसमें एक उम्रदराज शख्स और एक लड़की एक दूसरे को माला पहनाते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही वे दोनों यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने आपस में शादी रचा ली है. इस दौरान वीडियो में एक युवक को लड़की की उम्र 21 वर्ष और बुजुर्ग की उम्र 62 वर्ष बताते हुए भी सुना जा सकता है. हालांकि वीडियो में उक्त युवक का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.
ज़ी हिंदुस्तान की पत्रकार अमनदीप कौर ने इस वीडियो को सच मानते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन दिया है, "इस प्यार को मैं क्या नाम दूं".
वहीं यह वीडियो फ़ेसबुक पर भी काफ़ी वायरल है, जिसे आप यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया तो हमें करण कोटनाला नाम के वेरिफ़ाईड पेज से 21 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो में दिख रहे शख्स वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. इसलिए हमने इस वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया.
'17 साल की golden Girl ने की 62 के बूढ़े से शादी' वाले टाइटल से अपलोड किए गए इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही हमें अंग्रेज़ी में लिखा एक डिस्क्लेमर दिखाई दिया. अंग्रेज़ी में लिखे डिस्क्लेमर के अनुसार इस वीडियो में बनाई गई सामग्री को केवल मनोरंजन के उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है.
इसके अलावा डिस्क्लेमर में यह भी लिखा गया है कि हम प्रत्येक व्यक्ति, पेशे और संगठन का सम्मान करते हैं. हम जो भी भूमिका निभाते हैं वह पूरी तरह से आपका मनोरंजन करने के लिए है. हमारा इरादा किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है.
वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो यूट्यूब वीडियो के अलग अलग हिस्सों को एडिट करके तैयार किया गया है. यूट्यूब पर मौजूद वीडियो के करीब 5 मिनट 13 सेकेंड और 7 मिनट से वायरल वीडियो वाले दृश्यों को देखा जा सकता है.
जांच के दौरान हमें इसी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए अन्य वीडियो में वायरल वीडियो वाले ही कलाकार मिले. इन वीडियोज में भी वही डिस्क्लेमर मौजूद था, जो वायरल वीडियो के लंबे वर्जन वाले वीडियो में मौजूद है.
इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो असल घटना नहीं होकर एक स्क्रिप्टेड वीडियो का पार्ट है. बूम ने बीते दिनों में ऐसे कई वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है, जिसे सच मानकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था. लेकिन हमारी जांच में वह स्क्रिप्टेड निकला.
प्रेमी-जोड़ों को पार्क में बैठने को लेकर नसीहत देते रिपोर्टर का वीडियो स्क्रिप्टेड है