एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्धकी की हत्या और उसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह न्यूज चैनल ABP न्यूज को इंटरव्यू दे रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ ने सलमान खान से कहा कि अगर वह माफी मांग ले तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर देगा.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि योगी आदित्यनाथ का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में वह मुस्लिम समाज को संविधान का सम्मान करने और भारत के कानून का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. यह वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2024 में ABP न्यूज को दिए एक इंटरव्यू का हिस्सा है.
वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ को बोलते हुए सुना जा सकता है, "सलमान की चिंता क्यों नहीं हो रही है. उसे मकान मिल रहा है, खाने को मिल रहा है, उसको उपचार मिल रहा है. लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने. भारत के संविधान का सम्मान करे. संविधान के अनुसार, देश चलेगा. शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन ये संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता. और वो इस बात को माने."
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सलमान माफी मांग ले बात खत्म. लॉरेंस बिश्नोई समाज माफ़ कर देगा- योगी आदित्यनाथ.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी से मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वायरल दावा गलत है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब वीडियो को गौर से देखा तो उसमें योगी आदित्यनाथ ABP न्यूज का माइक लिए हुए थे और उनका इंटरव्यू पत्रकार रोहित सावल ले रहे थे.
इसके बाद हमने ABP न्यूज को दिए योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू से जुड़ें कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें 25 मार्च 2024 की ABP न्यूज की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट से हमें पता चला कि अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ मुस्लिम समाज की बात कर रहे थे.
इसकी मदद से जब हमने इस इंटरव्यू को यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें ABP न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 23 मार्च 2024 को अपलोड किया गया योगी आदित्यनाथ का पूरा इंटरव्यू मिला.
इस इंटरव्यू के 38:49 सेकंड पर पत्रकार रोहित सावल योगी आदित्यनाथ से पूछते हैं, "विपक्ष का यह भी कहना है कि आप वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं, सबकी चिंता करते हैं, लेकिन इस देश में जो मुसलमान रह रहा है उसकी उतनी चिंता आपको नहीं है?"
इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ कहते हैं, "मुसलमान की चिंता क्यों नहीं हो रही है. उसे मकान मिल रहा है, खाने को मिल रहा है, उसको उपचार मिल रहा है. लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने. भारत के संविधान का सम्मान करें. संविधान के अनुसार, देश चलेगा. शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन शरीयत संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता. और वो इस बात को माने. फिर भारत की जनता उन्हें आंखों पर बिठाएगी."
इससे पता चलता है कि मूल वीडियो में योगी आदित्यनाथ 'मुसलमान' की बात कर रहे हैं 'सलमान' की नहीं.
इसके अलावा हमें न्यूज वेबसाइट Amar Ujala, Dainik Bhaskar पर भी इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसे इसी इंटरव्यू के हवाले से प्रकाशित किया गया था. इन मीडिया रिपोर्ट्स से भी पता चलता है कि योगी आदित्यनाथ मुस्लिम समुदाय का जिक्र करते हुए उन्हें संविधान का सम्मान करने की नसीहत दे रहे थे.
बाबा सिद्दीकी की हत्या और उसका सलमान खान से कनेक्शन
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या बीते 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर कर दी गई थी. बाद में इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक कथित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से ली थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दावा किया था कि सलमान खान और दाऊद इब्राहिम से नजदीकी की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई.
दरअसल सलमान खान पर तीन दशक पहले जोधपुर के कांकाणी गांव में 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 1998 के बीच सलमान खान पर जोधपुर के अलग-अलग इलाकों में तीन काले हिरण और तीन चिंकारा का शिकार करने का इल्जाम लगा था. बिश्नोई समाज के लोगों को पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जाना जाता है. इस समाज के लोग हिरण को अपनी संतान की तरह मानते हैं. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.