सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति भगवा कपड़े पहने कार की अगली सीट पर बैठा है और कार के अंदर एक भजन संगीत बज रहा है जिसमें वह व्यक्ति ताली बजाकर झूमता हुआ नज़र आता है. वीडियो को मोबाइल से कार की पिछली सीट से रिकॉर्ड किया गया है जिसमें प्रथमदृष्ट्या वह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह लगता है.
फ़ेसबुक पर रोज़ाना 2 बिलियन बार 'जय श्री राम' लिखा जाता है?
वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख़्स योगी आदित्यनाथ हैं.
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा, "यूं ही नही आप करोड़ो दिलो की धड़कन हैं बाबा जी...!! बाबा योगी आदित्य नाथ महाराज जी"
ये वीडियो फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिये सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स गूगल सर्च किये लेकिन इस दावे के जुड़ी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट हमें नहीं मिली. बूम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फ़ेसबुक पेज भी चेक किया लेकिन हमें इस वायरल वीडियो से संबंधित कोई भी पोस्ट नहीं मिली.
एयरपोर्ट पर पेशाब करते व्यक्ति का वीडियो आर्यन खान के नाम से वायरल
बूम को जाँच के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के फ़ैक्ट-चेक अकाउंट से एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो से संबंधित दावे का खंडन किया था. ट्वीट के मुताबिक़ वायरल वीडियो में दिख रहा शख़्स असल में कोई और है वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं हैं. ट्वीट में कहा गया है कि ये दावा भ्रामक है और इसे शेयर करने से बचें.
हमने वायरल दावे के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में भी संपर्क किया है अधिक जानकारी मिलने पर अपडेट किया जायेगा. हालाँकि बूम ये पता लगाने में असमर्थ रहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख़्स कौन है लेकिन इतना क्लियर हो गया कि ये योगी आदित्यनाथ नहीं हैं.