आगरा, उत्तर प्रदेश की 2018 की एक तस्वीर जिसमें एक बुजुर्ग महिला को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सड़क पर बैठा देखा जा सकता है, ग़लत दावों के साथ हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल फ़ोटो को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के बंगलार गोरबो ममता ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था.
फ़र्ज़ी पत्र का दावा: अजीत डोभाल ने कुंभ मेला के सफ़ल आयोजन की सराहना की
इसके कैप्शन में लिखा था, "इस माँ का क्या अपराध है मोदीजी?"
(बांग्ला: এই মায়ের কি অপরাধ মোদীজি?)
नीचे पोस्ट देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.
यह ट्विटर पर अन्य हैंडल्स द्वारा भी शेयर की गयी है.
लव जिहाद के रूप में वायरल इस तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है
फ़ैक्ट चेक
वायरल तस्वीर उत्तर प्रदेश के आगरा में 7 अप्रैल 2018 की घटना दिखाती है. उस वक़्त एक व्यक्ति को कथित तौर पर आगरा मेडिकल कॉलेज में एक एम्बुलेंस का इंतज़ार करते हुए अपनी बीमार माँ के साथ ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर बैठना पड़ा था.
वायरल तस्वीर में कमैंट्स को देखकर हमनें इंटरनेट पर कीवर्ड्स खोज की. इसके बाद हमें कुछ रिपोर्ट्स मिली जो इस घटना पर प्रकाशित की गयी थीं.
इसी घटना पर 7 अप्रैल 2018 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट नीचे देखें.