फैक्ट चेक

अमेरिका में भारतीय पत्रकार के सवाल पर हंस रही महिला का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो क्लिप फरवरी 2020 की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

By -  Rohit Kumar |

17 Feb 2025 4:46 PM IST

woman laughing at Indian journalist question old video shared as recent

एक भारतीय पत्रकार के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारतीय और अमेरिकी संबंधों पर सवाल पूछने की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक महिला पत्रकार के सवाल पर मुंह बनाते हुए दिख रही है. यूजर्स इस वीडियो क्लिप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की हालिया यात्रा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने पाया कि यह वीडियो क्लिप 26 फरवरी 2020 को अमेरिका के व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस पर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान एक भारतीय पत्रकार ने यह सवाल पूछा था, जिस पर न्यूयॉर्क पोस्ट की एक पत्रकार ने इस तरह का फेस रिएक्शन दिया था.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अभी हाल में अमेरिका की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की और दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसी संदर्भ में यह पुराना वीडियो भ्रामक संदर्भ में वायरल है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पत्रकार कहते हैं, "जहां तक भारत यात्रा की बात है, मिस्टर प्रेसिडेंट, भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर आगे की दिशा क्या होगी? साथ ही मिस्टर प्रेसिडेंट, आप भारत में बहुत लोकप्रिय हैं और प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में बेहद प्रसिद्ध हैं. भारतीय-अमेरिकी समुदाय आपके साथ है. मिस्टर प्रेसिडेंट, ऐसे में दोनों देशों के संबंधों का भविष्य क्या होगा?"

एक्स पर एक यूजर ने इसी वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘गोदी मीडिया के पत्रकार, जो सत्ता के पक्ष में झुककर पत्रकारिता की मूल भावना को कमजोर कर रहे है, अब अमेरिका में हंसी के पात्र बन रहे हैं. निष्पक्ष स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध देशों में उनकी पूर्वाग्रही रिपोर्ट, अजीबो-गरीब तर्क लोगों को हैरान कर रहे हैं.’

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘गोदी पत्रकार अमेरिका में हंसी के पात्र बने हुए हैं.’


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो पुराना है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इस वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें लोकमत टाइम्स की फरवरी 2020 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि न्यूयॉर्क पोस्ट की एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक भारतीय पत्रकार का मजाक उड़ाया. इसमें वायरल वायरल वीडियो वाला एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है.



इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं.

इंडिया टुडे की 28 फरवरी 2020 की रिपोर्ट बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 फरवरी 2020 को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में कोरोनावायरस पर एक सम्मेलन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान न्यूयॉर्क पोस्ट की एक पत्रकार ने एक भारतीय पत्रकार का मजाक उड़ाया और उसके सामने अजीबोगरीब रिएक्शन दिया.

रिपोर्ट के अनुसार, तब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था, जिसे लेकर लोगों ने काफी नाराजगी भी व्यक्त की थी.

व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में भी पत्रकार के इस सवाल को पढ़ा जा सकता है. द ट्रिब्यून, इंडिया टाइम्स पर भी इस घटना की रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. जियो न्यूज के फेसबुक पेज पर भी यह वीडियो क्लिप शेयर किया गया था. 

Full View

गौरतलब है कि 13 फरवरी 2025 को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक विदेशी पत्रकार के सवाल की मीडिया में खूब चर्चा हुई. एक पत्रकार ने पीएम मोदी से भारतीय अरबपति गौतम अडानी से जुड़े रिश्वतखोरी के आरोपों पर एक सवाल पूछा था कि क्या वह (पीएम मोदी) इस मामले और इसमें शामिल किसी भी संपत्ति के बारे में विस्तार से चर्चा कर सकते हैं?

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा था कि दो देशों के प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा नहीं करते. 

Full View

Tags:

Related Stories