सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज काफ़ी वायरल है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप और व्हाट्सएप फोन कॉल के लिए नए संचार नियम लागू हो रहे हैं और सरकार द्वारा इनकी निगरानी की जाएगी.
व्हाट्सएप पर फ़ॉरवर्ड हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप ने एक नया फ़ीचर थ्री टिक भी ऐड किया है, जिसका मतलब है कि सरकार ने आपके द्वारा भेजे हुए मैसेज को पढ़ लिया है.
राजस्थान: घायल कांस्टेबल के इस वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है
वायरल हो रहे मैसेज में कई दावे किए गए हैं. जैसे 01. सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी, 02. सभी कॉल रिकॉर्डिंग सहेज ली जाएंगी, 03. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी, 04. जो नहीं जानते उन्हें बता दें, 05. आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे, 06. सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें, 07. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों को बताएं कि आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाते हैं.
इसके अलावा मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि राजनीति या मौजूदा हालात पर सरकार या प्रधानमंत्री के सामने आपका कोई भी पोस्ट या वीडियो मत भेजो, वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या संदेश भेजना अपराध है ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है.
वायरल मैसेज में व्हाट्सएप पर दिखने वाले टिक फ़ीचर के बारे में भी कई दावे किए गए हैं. मैसेज में कहा गया है कि तीन नीला टिक का मतलब है कि संदेश पर सरकार ने संज्ञान लिया है. दो नीला और एक लाल का मतलब है कि शासन और सरकार आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. वहीं एक नीला और दो लाल का मतलब है कि सरकार जांच कर रही है जबकि तीन लाल टिक का मतलब है कि सरकार ने आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और आपको जल्द ही अदालत का समन मिलेगा.
यह मैसेज सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
बूम को यह पोस्ट अपने टिपलाइन पर भी मिली है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे मैसेज की पड़ताल जुलाई 2018 में भी की थी, जब इसे सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया जा रहा था. हमने जांच में यह पाया कि वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है और 2015 से ही यह सोशल मीडिया पर अलग अलग रूप से वायरल है.
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने भी वायरल मैसेज में किए जा रहे दावों का खंडन किया और वायरल संदेश को मनगढ़ंत बताया. व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि वायरल मैसेज मनगढ़ंत है और यूज़र्स को इसे शेयर करने से पहले जागरूक रहना चाहिए.
व्हाट्सएप टिक के बारें में ज़रूरी जानकारी
व्हाट्सएप की वेबसाइट पर मैसेज भेजने के दौरान दिखने वाला अलग अलग टिक के बारें में जानकारी दी गई है और साथ ही ये भी बताया गया है कि इनके क्या मतलब हैं. हालांकि वेबसाइट पर कहीं भी यह नहीं दर्शाया गया है कि मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म थ्री टिक सुविधा का भी उपयोग करती है.
हिन्दू प्रचारक के वीडियो को मुस्लिम विद्वान के रूप में शेयर किया गया