पश्चिम बंगाल में राजनीती चरम पर है. इसी दौरान फ़ेसबुक पर फ़र्ज़ी ख़बरों का सिलसिला भी. दो साल पुराना केन्या का एक वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली में एक बवंडर ने कुर्सियां उड़ा दी हैं.
बूम ने पाया कि यह वीडियो केन्या का है. करीब दो साल पहले से मौजूद इस वीडियो का सम्बन्ध भारत या वर्तमान में हो रहे चुनाव से नहीं है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च 2021 से 29 अप्रैल तक चलेंगे. यह चुनाव 8 चरणों में आयोजित होंगे. सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अलावा बीजेपी और कांग्रेस मुख्य राजनैतिक पार्टियां होंगी.
वाम दलों की 2019 में हुई रैली की तस्वीर हालिया बताकर वायरल
उत्तर प्रदेश सुसाइड विक्टिम की फ़ोटो कोलकाता के मर्डर के रूप में वायरल
वायरल हो रहा वीडियो एक हिंदी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इसमें लिखा है: "बंगाल में बीजेपी की चुनावी रैली लगता है अब तो भगवान् ने भी बीजेपी को सबक सिखाने की ठान ली है."
यही वीडियो गुरमुखि कैप्शन के साथ भी वायरल है. पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.
डिजिटल वोटर आई.डी: बातें जो आपको जानना ज़रूरी हैं
फ़ैक्ट चेक
बूम ने 'whirlwind during event' कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर खोज की. हमें यही वीडियो डेलीमेल नामक न्यूज़ वेबसाइट पर मिला.
यह रिपोर्ट 2 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक़, "एक तीव्र बवंडर ने केन्या के एक चर्च आयोजन को तहस-नहस कर दिया जिससे श्रद्धालु डर गए."
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना केन्या के उकंबनी कस्बे में हुई थी.
यही वीडियो डेलीमेल के सत्यापित यूट्यूब चैनल पर भी 2 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया था.
इसके बाद आगे खोज करने पर हमें 3 अगस्त 2018 को 'मायजॉयऑनलाइन' नामक वेबसाइट पर प्रकशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वर्तमान में वायरल वीडियो प्रकाशित है.
बूम वायरल वीडियो की उत्पत्ति के वक़्त की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं कर सकता. यह वीडियो अगस्त 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है एवं केन्या से है, इसकी पुष्टि की जा सकती है.