बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह एक प्रचार गाड़ी पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं और नीचे खड़े लोग 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं.
यूजर दावा कर रहे हैं कि सम्राट चौधरी के रोड में लोगों ने उनके सामने 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाए. हालांकि बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. इस वीडियो में 'वोट चोर गद्दी छोड़' की आवाज अलग से जोड़ी गई है.
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. इसी के साथ कई अलग-अलग फोटो और वीडियो गलत और भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
इस वायरल वीडियो में एक टेक्स्ट भी दिया गया है. इसमें लिखा है, - 'सम्राट चढ़े बस पर, वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा सुना, सहम कर पीछे देखने लगे.'
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रवक्ता प्रियंका भारती (आर्काइव लिंक) ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘देख लीजिए. हम यूं ही नहीं कहते कि देश का बच्चा-बच्चा वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगा रहा है. ऊपर बस पर सम्राट चौधरी खड़े हैं और नीचे से नारे लग रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़.'
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'वोट चोर का नारा सुन सहम गए सम्राट चौधरी, पीछे मुड़कर देखने लगे.'
पड़ताल में क्या मिला:
पुराने वीडियो को एडिट किया गया
बूम ने इस दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें एक यूट्यूब चैनल पर 26 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. यह वीडियो दूसरे एंगल से लिया गया था. हालांकि की इस वीडियो के कई विजुअल वायरल वीडियो में मिलते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि यह वीडियो इसी इवेंट का है. इस वीडियो में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा भी नहीं लगाया जा रहा है.
इस वीडियो का टाइटल है, 'नीतीश कुमार जी का झहुड़ी लौकही में आगमन'. हमने इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से इस वीडियो के बारे में गूगल सर्च किया तो पाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 26 जुलाई 2025 को मधुबनी जिले के लौकही पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रगति यात्रा की थी और कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया था. यह वीडियो इसी दौरान का है. हमें इसकी कई मीडिया रिपोर्ट भी मिलीं.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में प्रगति यात्रा की गाड़ी वाली एक फोटो के साथ लिखा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जुलाई 2025 को मधुबनी जिले के लौकही में पूर्व मंत्री हरि प्रसाद साह की प्रतिमा का अनावरण किया और एक रोड शो किया. इस रोड शो में नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और संजय झा भी गाड़ी में ऊपर थे. इस दौरान 649 करोड़ की पांच योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया था.
नवभारत टाइम्स, अमर उजाला और प्रभात खबर में भी इसकी रिपोर्टिंग देखी जा सकती है.
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर सम्राट चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए यही जानकारी शेयर की थी.
'वोट चोर' का नारा 7 अगस्त के बाद आया
इसके अलावा हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिसमें यह दावा किया गया हो कि सम्राट चौधरी की इस रोड शो में 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगे हों. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और चुनाव आयोग पर पिछले चुनावों में वोट चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इसी के बाद विपक्ष ने वोट चोरी को अपना चुनावी मुद्दा बनाया और चुनाव प्रचार के दौरान 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा लगाया.
स्पष्ट है कि सम्राट चौधरी का यह वीडियो इस मुद्दे से पहले का है, इसलिए निश्चित तौर पर इसमें 'वोट चोर गद्दी छोड़' की आवाज अलग से जोड़ी गई है.


